मकान के निर्माण में  नींव की खुदाई में दिखा गहरा सुरंग। सुरंग के पास से मिले प्राचीन कालीन चांदी के सिक्के ।  सिक्के और सुरंग मिलने की खबर फैलने से लोगों का कौतूहल बढ़ गया है।

सुरंग देखने के लिए लगी लोगों की भीड़:

सुरंग को देखने के लिए लोगो की  भीड़ लग रही है। प्रशासन ने घटनास्थल का किया मौका मुवायना। पुरातात्विक महत्व को देखते हुए प्रशासन हुआ गंभीर । विंध्याचल थाना क्षेत्र के गजिया मलाही बस्ती निवासी प्रमोद निषाद दो दिन पूर्व प्रधानमंत्री आवास के निर्माण के लिए जमीन खुदवाया । अचानक लिंटर के बगल में सुरंगनुमा गड्ढा बन गया । सुरंगनुमा गड्ढे के पास दो प्राचीन कालीन सिक्के मिले हैं

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=kZ1LyrX1wbk&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/07/BeFunky-collage-7-1.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

इसकी खबर क्षेत्र में फैलते ही सुरंग देखने वालों की भीड़ लग गई l सुरंगनुमा तहखाने से पुराने कई सिक्के मिलने की बात पर लोगों का तांता लगा रहा । परिवार का कहना है कि उन्हें चांदी का दो सिक्का मिला है जो करीब चौदह सौ साल पुराना लग रहा है ।
एक पर अरबी भाषा में मोहम्मद शाह फैसल जो लगभग (2000) साल पुराना बताया जा रहा है।  वही दूसरे सिक्के पर फरुखाबाद लिखा हैं।

सुरंग के पास पुलिस तैनात: 

मकान की खुदाई में मिले सुरंगनुमा गड्ढे और सिक्कों की बात सुन प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मुवायना किये । जिलाधिकारी का कहना है कि जिस तरीके से 2 सिक्के मिले हैं और सुरंगनुमा गड्ढा भी है । पुरातात्विक महत्व को ध्यान में रखते हुए पड़ोसी जनपद वाराणसी के पुरातत्व विभाग को सूचित कर दिया गया है साथ ही सुरंगनुमा काफी गहरे गड्ढे को देखने वालों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए पुलिस को भी तैनात करने के लिये कह दिया गया है। 

फर्रुखाबाद: बारिश की वजह से गिरी स्कूल की इमारत, बाल-बाल बचे बच्चे

आगरा: आईएमए के डॉक्टरों की NMC बिल के विरोध में 12 घंटे की हड़ताल

मुजफ्फरनगर: बारिश के कारण 100 साल पुरानी इमारत की छत गिरी

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें