उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहाँ किसानों का क़र्ज़ माफ़ कर उनकी समस्याओं को दूर करने में लगी हुई है. वही बिजली विभाग इन किसानों की दिक्कतों को बढ़ने में लगा हुआ है. ताज़ा मामला यूपी के मिर्ज़ापुर जनपद का है. जहाँ बिजली विभाग द्वारा जारी किया गया गलत बिल एक किसान और उसकी बूढी माँ के लिए मुसीबत बन गया है. ऐसे में बिजली विभाग की मनमानी से परेशान ये माँ बेटे जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे हुए हैं. धरने पर बैठी महिला और उसके किसान बेटा के धरना भी बेहद अनोखा है. बता दें कि गले में फाँसी का फन्दा और हाथों में तख्ती लेकर ये माँ बेटे जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे हुए हैं.

 

ये है पूरा मामला-

  • मिर्ज़ापुर के पंडरी थाना क्षेत्र के अकसौली गांव का है मामला.
  • जहाँ एक किसान और उसकी बूढी माँ बिजली विभाग की मनमानी से परेशान हैं.
  • ऐसे में बिजली विभाग की मनमानी से अजीज आकर ये माँ बेटे जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे हुए हैं.
  • धरने पर बैठी महिला और उसके किसान बेटा के धरना भी बेहद अनोखा है.
  • बता दें कि गले में फाँसी का फन्दा और हाथों में तख्ती लेकर ये माँ बेटे जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे हुए हैं.
  • किसान का आरोप है कि बिजली विभाग द्वारा उसके सिचाई के कनेक्शन पर ओधोगिक दर से बिजली का बिल भेज दिया गया.
  • बता दें की किसान के द्वारा 28 फ़रवरी साल 2014 तक का बकाया भुगतान कर दिया था.
  • गौरतलब हो कि सिंचाई का कार्य कृषि कार्य के अंतर्गत आता है.
  • ऐसे में किसान द्वारा विभाग को कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया जा चूका है.
  • लेकिन प्रार्थना पत्र देने के बाद भी इसकी अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.
  • जिसके लेकर किसान को विभाग और अधिकारियो के बार बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
  • किसान का आरोप है की विभाग के ही महेश नाम के एक कर्मचारी ने बिल सुधार के नाम पर उससे  14000 हजार रूपए लिए थे.
  • लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक बिल में सुधार नही हो पाया है.
  • इस दौरान वृद्ध महिला द्वारा बड़े अधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री को भी इस आशय से पत्र प्रेषित किया गया है.
  • किसान का कहना है कि न्याय पाने के लिए इस कदम को मज़बूरी में उठाना पड़ रहा है.
  • उसने ये भी कहा कि अगर सुनवाई न हुई तो में आत्म हत्या भी कर सकता हूँ.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें