उत्तर प्रदेश में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होना है. ऐसे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कदम के आज यूपी के मिर्ज़ापुर जिले में आज एक अनोखे जागरूकता अभियान की तैयारी की जा रही है. इस जागरूकता अभियान से न सिर्फ लोगों को जागरूक किया जायेगा बल्कि नया विश्व कीर्तिमान भी स्थापित किया जाएगा. बता दें कि मीरजापुर के पालीटेक्निक कालेज के मैदान में विश्व कीर्तिमान बनाने के साथ ही मदताओं को जागरूक करने के लिए अनोखी रंगोली बनायीं जा रही है.

मतदाता जागरूकता अभियान में बनी 40 हजार स्क्वायर मीट कि रंगोली

  • यूपी आगामी चुनाव की  तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं.
  • ऐसे में प्रदेश के विभिन्न जिलों में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
  • इसी कदम में यूपी के मिर्ज़ापुर जिले में एक अनोखे मतदाता जागरूकता अभियान की तैयारी की गई.
  • इस जागरूकता अभियान के लिए लगभग 40 हजार स्क्वायर मीटर में रंगोली बनाई जा रही है.
  • बता दें कि रंगोली बनाने का पिछला विश्व कीर्तिमान 24 हजार स्क्वायर मीटर का है.
  • यही नही जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रयास से ये कीर्तिमान गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज होगा.
  • बता दें कि हज़ारों स्कूली छात्र , अध्यापक और सरकारी कर्मचारी मिलकर इस रंगोली को तैयार करने में लगे हुए है.
  • ये रंगोली मीरजापुर के पालीटेक्निक कालेज के मैदान में बनाई जा रही है.
  • जिसे बनाने एवं  विधान सभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ प्रशासनिक अमला दिन रात जुटा है.

वीडियो में देखिये अनोखा जागरूकता अभियान

https://www.youtube.com/watch?v=9f0X3YjFBb4&feature=youtu.be

ये भी पढ़ें :अपना दल ने 150 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें