आये दिन आम जन की समस्याओं से जुडी ख़बरें सामने आती रहती है. अबकी मामला ट्रैफिक पुलिस कर्मी का है. ट्रैफिक पुलिस कर्मी आनंद कुमार ने जब पशु व्यापारी को चेकिंग के लिए रोका तब वह बदतमीजी पे उतारू हो गया. 

आर्य समाज रोड से होलीगेट की तरफ प्रवेश करने से युवक को रोकना पुलिस को उस वक्त भारी पड़ गया जब पशु व्यापारी ज़बरदस्ती प्रवेश करने पर उतारू हो गया पुलिस के साथ अभद्रता करने लगा.

पुलिस चौकी में कॉन्स्टेबल से बदतमीजी:

इस की सूचना बंगाली घाट चौकी को दी वहां से दो कॉन्स्टेबल और बुलाये और चौकी भेज दिया गया वहां पर भी शोर करने लगा पुलिस से बदतमीजी करने लगा इस पर पुलिस ने थप्पड़ मारकर शान्त कराने की कोशिश की तो गिरकर खुद को भी घायल कर लिया.

खुद के बचाव के लिए पशु व्यापारी ने पुलिस पर रूपए मांगने का भी आरोप लगाया. युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझसे 200 रूपए की मांग की गई पैसे नहीं देने पर मेरे साथ मारपीट की गई है.  जब इस बारे में सीओ राकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच कर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:  PHOTOS: Monsoon alert! The fun time for Lucknowites in Rain..

सहारनपुर: भीम आर्मी ने जेल में बंद चंद्रशेखर की सुरक्षा पर उठाये सवाल

अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री पद गिफ्ट में मिला: सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह

राम मन्दिर मामले में कोर्ट से कभी भी निर्णय हो सकता है: साक्षी महाराज

बनारस: सीएम योगी आज करेंगे पीएम मोदी का स्वागत

आज से शुरु हो रही है भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

बाराबंकी: समाजवादी पार्टी ने किया धन्यवाद सभा का आयोजन

किसानों ने हमें समझा और बिना आंदोलन के अपनी ज़मीन दी- अखिलेश यादव

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें