उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधी कानून व्यवस्था की धजियाँ उड़ाने से बाज़ नही आ रहे है. ताज़ा मामला यूपी के शामली जनपद का है जहाँ रंगदारी मांगने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. बता दें की शामली के भवन थाना क्षेत्र में वर्तमान प्रधान से पच्चीस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है

ये भी पढ़ें: कानपुर छोटी बहन के सामने उड़ाई गई बड़ी बहन की इज्ज़त की धज्जियाँ! 

बदमाशों ने घर पे चिट्ठी डालकर मांगी रंगदारी-

  • शामली में रंगदारी मांगने का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है.
  • ताज़ा मामला शामली के भवन थाना क्षेत्र स्थित जाफरपुर गाँव का है.
  • जहाँ कुछ अज्ञात बदमाशो द्वारा वर्तमान प्रधान रामकुमार से पच्चीस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है.
  • गौरतलब हो कि बदमाशो द्वारा घर पे चिट्ठी डालकर ये रंगदारी मांगी गयी है.
  • साथ ही रंगदारी न देने पर जान से मारने की भी धमकी दी है.

ये भी पढ़ें :रामपुर: गायों को कटवाना ही था तो क़तर भेजने की क्या ज़रूरत थी?

  • जिसके चलते प्रधान रामकुमार और उनका परिवार खौफज़दा है.
  • रंगदारी चिट्ठी मिलने के बाद प्रधान ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस में ताहीर दी है.
  • साथ ही पुलिस से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है.
  • जिसके बाद पुलिस ने प्रधान की तहरीर पर मामल दर्ज कर लिया है.
  • साथ ही इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें