यूपी के मेरठ जिला में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाश अब मन्दिर में भी लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। यहां मवाना थाना क्षेत्र में बदमाशों ने मंदिर पर धावा बोलते हुए जमकर लूट की और विरोध करने पर मन्दिर के पुजारी पर हमला बोला। बदमाशों ने पुजारी को अधमरा कर दिया जिससे पुजारी घायल हो गया। आज सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई। मौके पर ग्रामीणों ने घटना का विरोध किया और हंगामा किया। फ़िलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। (शिव मंदिर में बदमाशों का धावा)
शिव मंदिर में बदमाशों का धावा के बाद घटना की जानकारी मिलते ही मचा हड़कंप
- दरअसल, थाना मवाना की मवाना खुर्द चौकी अंतर्गत शिव मंदिर में देर रात्रि हथियारबंद बदमाशों ने मंदिर के महंत फूल भारती को बंधक बनाकर लूट की और विरोध करने पर पुजारी को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया।
- बदमाशों ने पुजारी को घायल करने के बाद जमकर पिटाई भी की और अधमरा कर उसे छोड़ कर भाग गए।
- बदमाश मन्दिर में रखे सिलेंडर, बैटरी, और नगदी आदि लूट ले गए।
- आज सुबह सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जाँच पड़ताल की।
- घटना को लेकर गांव वासियों ने रोष जताया।
- बदमाशों ने चौकी से आधा किमी की दूरी पर ही लूट की वारदात को अंजाम दिया।
- मौके पर विधि विज्ञान की टीम पहुंची और फिंगर प्रिंट्स लिए हैं।
- फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। (शिव मंदिर में बदमाशों का धावा)