राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के चन्द्रिका टॉवर के पास झोपड़पट्टी में रहने वाले एक बुजुर्ग ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ कुकर्म करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं आरोप ये भी है कि आरोपित ने बुजुर्ग के प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दिया। इससे उसकी की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। घटना के बाद परिवार वालों ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। यहां 5 दिन बाद होश आने के बाद उसने पूरी बात जब परिवार वालों को बताई तो उनके होश उड़ गए। पीड़ित परिवार ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी जानकीपुरम पीके झा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। मामले की जांच के आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकीपुरम में बुजुर्ग ने दुष्कर्म और प्राइवेट पार्ट में रॉड डालने का लगाया आरोप

Misdeed from old man FIR Register in Jankipuram Police Station