राजधानी के माल इलाके के काकरा बाद (missing woman) गांव में 3 दिनों से लापता महिला का शव बेता नाले में उतराता मिला। हत्यारों ने महिला की हत्या कर बेता नाला मे शव को फेंक दिया और फरार हो गए। जबकि बीती रात महिला के शव को ठिकाने लगाने के चक्कर में नाले से शव को निकालने का प्रयास कर रहे थे।

  • खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीणों को आता देख कर शव को छोड़कर भाग खड़े हुए।
  • ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
  • हत्यारों को बचाने के चक्कर में पुलिस भी आत्महत्या का राग अलापने लगी है।

क्या है पूरा मामला?

  • जानकारी के मुताबिक, माल इलाके के काकरा बाद निवासी मृतिका फूलन (35) जिसे ग्राम पंचायत द्वारा आवास मिला था।
  • आवास बनाने में पैसा कम पड़ने पर मृतिका के पति राम आसरे ने गत बुधवार को फूलन को मारपीट कर घर से भगा दिया और कहा कि मायके से 10000 लेकर ही घर वापस आना। मृतिका बुधवार को अपने मायके दुबग्गा पहुंची।
  • वहां पर भी पैसा देने से मायके वालों ने साफ मना कर दिया।
  • मृतका फूलन काकरा बाद घर अपने वापस आ गई और बृहस्पतिवार को घर से सुबह लापता हो गई।
  • जिसका 3 दिन बाद शव बेता नाले में उतराता देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • मृतका के चार बच्चे शिवानी (13), दुर्गा (10), कृष्णा (7), साहिल (4) हैं।

एक करीबी ने की हत्या, पुलिस बचाने का कर रही प्रयास

  • मृतका फूलन की हत्या का शक करीबी पर ही जा रहा है।
  • ग्रामीणों की माने तो बृहस्पतिवार सुबह मृतिका अपने करीबी के साथ गई थी फिर वापस नहीं लौटी।
  • लेकिन पुलिस जान कर भी अनजान बनी हुई है और हत्यारों को बचाने का पूरा प्रयास भी कर रही है।
  • शव को देखते ही पुलिस ने आत्महत्या का राग अलापना शुरू कर दिया था।
  • वो आखिर कौन थे जिन्होंने नाले से सव निकालने का प्रयास किया।
  • ग्रामीणों की माने तो बीती रात्रि मृतिका के शव को नाले से निकालकर ठिकाने लगाने का हत्यारों ने पूरा प्रयास किया था।
  • लेकिन खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीणों को आता देख हत्यारे शव नाले में ही छोड़ कर भाग खड़े हुए।
  • जबकि हत्यारों को नाले से शव निकालते समय वह करीबी वहां मौजूद था।

ग्राम प्रधान भी सच्चाई पर डाल रहा पर्दा

  • मौके पर पहुंची पुलिस (missing woman) को देखते ही ग्राम प्रधान ने पहले तो मृतिका के बच्चों को सामने आने नहीं दिया।
  • मृतिका की बड़ी बेटी शिवानी ने जब सच्चाई बताने की कोशिश की तो प्रधान ने बात को काटकर और पुलिस के सामने आत्महत्या किए जाने की बात कहने लगे और बच्चों को बोलने नहीं दिया।

फूलन की हत्या के पीछे छुपे हैं कई राज

  • मृतिका फूलन की हत्या के पीछे कई राज छुपे हुए हैं लेकिन पुलिस उस राज से पर्दा उठाने की बजाए छिपाने की कोशिश कर रही है।
  • जिससे ग्रामीण भी अचंभित हैं कि पुलिस आखिर क्यों हत्यारों को बचाने में लगी है।
  • आखिर ऐसा कौन सा राज है जिस (missing woman) सच्चाई को ग्रामीण भी जानना चाहते हैं।

इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता को धमकाया दी गालियां, ऑडियो वायरल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें