Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मिर्जापुर: अमित शाह आज करेंगे CM योगी और 7 वरिष्ठ मंत्रियों के साथ अहम बैठक

mission 2019 amit shah meet cm yogi and 7 ministers

mission 2019 amit shah meet cm yogi and 7 ministers

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज से यूपी के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। अमित शाह आज मिर्जापुर जिले में पहुंचेंगे. जहाँ वे संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे. वहीं, गुरुवार को आगरा में बचे क्षेत्रों के साथ मंथन का दौरा चलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अद्यक्ष अमित शाह ने अपने यूपी दौरे के दौरान महत्वपूर्ण बैठक की बुलाई हैं. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी के अलावा प्रदेश के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय पर कई वरिष्ठ मंत्री शामिल होंगे.

इस बैठक में योगी सरकार के 7 मंत्री मौजूद होंगे. वहीं संगठन के उपाध्यक्ष और महामंत्री को भी तलब किया गया हैं. मिर्जापुर की इस बैठक में काशी,अवध और गोरक्ष क्षेत्र की रणनीति बनाई जायेगी.

चढ़ेगा सियासी पारा, 4 जुलाई से यूपी में होंगे अमित शाह और राहुल गाँधी

अमित शाह का आज का दौरा:

अमित शाह आज सुबह वाराणसी पहुंचकर वहां से मिर्जापुर के लिए निकल जाएंगे। यहां मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के बाद शाह की बैठकों का दौर शुरू होगा।

सबसे पहले गोरक्ष, काशी और अवध प्रांत की करीब 31 लोकसभा सीटों और 100 विधानसभा क्षेत्रों में काम कर रहे विस्तारकों के साथ शाह बैठक करेंगे।

ये विस्तारक एक साल से भी अधिक समय से अपने लिए आवंटित क्षेत्रों में निवास कर वहां की जमीन परख रहे हैं।

इनके जरिए शाह का जोर बूथ तक की नब्ज समझने पर होगा, जिसके आधार पर आगे की रणनीति तय होगी।

दूसरी बैठक तीनों ही क्षेत्रों के अध्यक्षों, संगठन मंत्रियों और प्रभारियों के साथ होगी।

लेंगे प्रदेश की रिपोर्ट:

अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में क्षेत्रों के चुनिंदा अनुभवी नेता व कार्यकर्ता भी हिस्सा होंगे।

बैठक में ग्राम स्वराज, ग्राम चौपाल सहित प्रदेश में चले दूसरे अभियानों की शाह रिपोर्ट लेंगे।

कौन मंत्री, विधायक या सांसद इसमें गायब रहा इसका भी हिसाब-किताब शाह के समक्ष रखा जाएगा।

वहीं आज शाम को शाह वाराणसी में सोशल मीडिया के वॉलंटियर्स के साथ भी बैठक करेंगे।

इसके लिए आईटी सेल ने पंजीकरण के जरिए भी युवाओं को आमंत्रित किया था।

आज अमेठी पहुंचेंगे राहुल गाँधी, लेंगे 2019 चुनाव की तैयारियों का जायजा

Related posts

परिवहन निगम यात्रियों को देगा ‘रिपब्लिक डे गिफ्ट’

Sudhir Kumar
7 years ago

मथुरा- ऊर्जा मंत्री ने देर रात प्रदेश भर के अधिकारियों से किया वर्चुअल संवाद

Desk
4 years ago

अमेठी : भाजपा कोर कमेटी की बैठक में मिशन 2019 पर जोर, ये थे मौजूद

Desk
6 years ago
Exit mobile version