Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मिशन 2019: जुलाई में लगातार 4 बार यूपी दौरे पर होंगे PM मोदी

Mission 2019 PM Modi noida varanasi azamgarh tour in july

Mission 2019 PM Modi noida varanasi azamgarh tour in july

जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, भाजपा के चुनावी दौरे बढ़ते जा रहे हैं. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ख़ास कर यूपी को लेकर ज्यादा ही गंभीर है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री और अमित शाह के बैक टू बैक यूपी के दौरे तय हैं. इसकी शुरुआत पीएम मोदी ने मगहर से की.. जिसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यूपी के आगरा, मिर्जापुर और वाराणसी दौरे पर रहे और 2019 चुनावों को लेकर तैयारियों का जायजा लिया.

प्रधानमंत्री के तय दौरे:

बहरहाल अब पीएम मोदी के उत्तर प्रदेश में जुलाई महीने में 4 दौरे और निर्धारित हैं. इनमें पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित सपा संरक्षक मुलायम सिंह का संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ शामिल हैं. इसके अलावा नॉएडा और राजधानी लखनऊ भी शामिल हैं.

9 जुलाई, नोएडा:

नौ जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा आएंगे. इस मौके पर उनकी मुलाक़ात दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन से होगी. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति नॉएडा के सेक्टर-81 में बने सैमसंग की नई यूनिट का उद्घाटन करने पहुंचे.

इस कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. 9 जुलाई को शाम पांच बजे पीएम मोदी, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और साढ़े पांच बजे रवाना हो जाएंगे। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

14 जुलाई, आजमगढ़:

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ आ रहे हैं. पीएम योगी यहाँ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे परियोजना का शिलान्यास करने आ रहे हैं.

इस दौरे में पीएम मोदी आजमगढ़ में एक सभा को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के पीएम मोदी 14 जुलाई को आजमगढ़ पहुंचेंगे. जहाँ पीएम मोदी के साथ सीएम योगी और अन्य कई मंत्री शामिल होंगे.

वहीं पीएम मोदी इस दौरान कुछ नई योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं.

वाराणसी: 14-15 जुलाई को यूपी-बिहार के सबसे बड़े कैंसर सेंटर का उद्घाटन करेंगे PM

15 जुलाई, वाराणसी:

पीएम मोदी आजमगढ़ से सीधे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी रवाना होंगे. पीएम मोदी वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर होंगे, जहाँ वे होमी भाभा कैंसर अस्पताल का शिलन्यास करेंगे.

इतना ही नहीं पीएम मोदी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अंतर्गत बनने वाले महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर की भी समीक्षा करेंगे. ये 2019 तक बनकर तैयार होना हैं.

पीएम मोदी वाराणसी में कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं जैसे नमामि गंगे के तहत 26 घाटों का जीर्णोद्धार, स्मार्ट सिटी के तहत आठ चौराहों का विकास और पंच कोशी परिक्रमा मार्ग सहित कई अन्य का शिलन्यास और उद्घाटन करेंगे.

29 जुलाई, लखनऊ:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को राजधानी लखनऊ आएंगे। वे यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शहरी विकास मंत्रालय के सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

बता दें कि शहरी विकास विभाग की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 28 और 29 जुलाई को सेमिनार का आयोजन होगा। पीएम नरेंद्र मोदी दूसरे दिन सेमिनार में हिस्सा लेंगे।

पुराने लखनऊ को तीन पुलों के लिए मिले 274 करोड़ रुपये, राजनाथ करेंगे शिलान्यास

Related posts

सपा अध्यक्ष ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा ये सरकार निकम्मी है

UPORG Desk 4
6 years ago

सुबह नौ बजे तक 10.43 प्रतिशत हुआ मतदान!

Sudhir Kumar
8 years ago

जन सुविधा केंद्र में घुसकर दबंगों ने, जमकर मचाया तांडव, जन सुविधा केंद्र में काम करने वाले युवक की लाठी डंडो से की गई बेरहमी से पिटाई। मारपीट का वीडियो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल। मामूली विवाद बताया जा रहा है, लाइव तांडव का कारण। बुलन्दशहर के अनूपशहर नगर वबस्तरगंज स्तिथ जन सुविधा केंद्र का बताया जा रहा है वीडियो।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version