उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस इन दिनों एक्शन में हैं. बीते दिनों 4 अलग अलग मुठभेड़ो में पुलिस ने 5 शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी की है. 

24 घंटो में 4 एनकाउंटर:

पश्चिम उत्तर प्रदेश की पुलिस एनकाउंटर मोड पर काम कर रही है। सबसे ज्यादा एनकाउंटर करने वाली मेरठ पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 4 एनकाउंटर कर दिए हैं।

जी हां देर रात मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जामिया रेजेडेन्सी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।

इस दौरान जब बदमाशों ने चेकिंग कर रही पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई।

वहीं एसपी सिटी रण विजय सिंह व डिप्टी एसपी दिनेश शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और घायल बदमाश को मेडिकल में भर्ती कराया गया।

गिरफ्तार घायल बदमाश का चल रहा इलाज:

वही घायल बदमाश की शिनाख्त शादाब के रूप में की गई। शादाब कुख्यात अपराधी है जिस पर पुलिस ने 10 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा था।

शादाब 2016 से गैंगस्टर में फरार चल रहा था। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल भिजवा दिया।

जबकि उसका एक साथी खेतों के रास्ते भागने में कामयाब हो गया।

पुलिस ने काफी देर तक कॉम्बिंग भी की लेकिन फरार बदमाश का कोई सुराग नहीं लग सका।

10 हजार इनामी है पकड़ा गया बदमाश:

वहीं अधिकारियों की मानें तो शादाब के ऊपर आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज है।

पिछले काफी समय से पुलिस को शादाब की तलाश थी और अब मुठभेड़ के बाद शादाब को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिसके पास से एक तमंचा दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

फिलहाल शादाब से पूछताछ की जा रही है ताकि उसके अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी की जा सके।

इससे पहले भी 3 और मुठभेड़ो में 4 बदमाशों को मेरठ पुलिस ने किया है गिरफ्तार.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें