भारतीय सेना का हर जवान अपने बच्चों और परिवार की सुरक्षा से पहले देश की सुरक्षा को आगे रखता है. लेकिन ऐसे जवानों के परिवार की रक्षा करना तो दूर उनके बच्चों और परिवार को परेशान करने से भी लोग बाज़ नही आते है. ताज़ा मामला यूपी की चित्रकूट जनपद के राजापुर तहसील के चिल्लीमाल गाँव का है. जहाँ भारतीय सेना के जवान मिथिलेश कुमार की जमीन पर मेहनत से उगाई गई फसल को दबंगों ने जबरन काट लिया. यही नही पुलिस भी जवान और उसके परिवार की सुनने को तैयार नही है.

ये है पूरा मामला-

https://youtu.be/2VPwQdG5Rhk

  • जवान मिथिलेश कुमार चित्रकूट जनपद के राजापुर तहसील के चिल्लीमाल गाँव के रहने वाले हैं.
  • मिथिलेश ने 29अप्रैल 2016 में एक ज़मीन का टुकड़ा रेनू देवी पत्नी स्व. सरेन्द्र से ख़रीदा था.
  • ये ज़मीन 8 लाख रुपए में मिथिलेश ने अपनी पत्नी प्रेमा देवी के नाम से खरीदी थी.
  • जिसकी रजिस्ट्री भी पूरी कर ली गई थी.
  • मिथिलेश का परिवार इस ज़मीन पर खेती का काम करता है.
  • इस दौरान रेनू देवी के जानने वालों ने आकर जबरन इस भूमि में तैयार फसल को काट लिया.
  • उनका कहना है की ये उनकी भूमि है.
  • इस मामले में मिथिलेश ने पुलिस में लिखित शिकायत भी की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हुई.
  • यही नहीं मिथिलेश ने अपने अधिकारियों से भी इस मामले में पत्र लिखवाया
  • लेकिन उनकी बात को भी अनसुना किया जा रहा है.
  • जिसके चलते मिथिलेश अपनी शिकायत लेकर आज मुख्यमंत्री योगी के पास आया.
  • मिथिलेश का कहना है कि जब वो अपने बच्चों की हिफाज़त नही कर पा रहा तो बोर्डर की हिफाज़त क्या करेगा.

ये भी पढ़ें :Quit and Save मुहिम: पहले दिन ही कैंसर पीडि़त के लिए छोड़ी गई 50 हजार की सिगरेट!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें