भारतीय जनता पार्टी के युवा विधायक के रूप में नोएडा की जनता गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह को अपने नेता के रूप में चुना। वह अपने क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं।

  • यह हम नहीं बल्कि यहां के लोगों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ हुई मीटिंग में यह बात खुद कही।
  • परेशान लोगों को अपने साथ लेकर पंकज सिंह खुद सीएम से मिलवाने लाये और यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली।
  • लोगों ने कहा कि विधायक पंकज सिंह नोएडा में एक हीरो के रूप में काम कर रहे हैं।
  • बैठक में सतीश महाना सहित नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी भी मौजूद रहे।

पिछली सरकार में बिल्डरों से परेशान रहे हैं बायर्स

  • जानकारी के मुताबिक, पिछली सरकार में नोएडा ऑथिरिटी के अधिकारियों के साथ मिलकर बिल्डरों ने बायर्स को खूब परेशान किया।
  • इन बिल्डरों ने उन्हें रकम देने के बाद भी फ्लैट और कब्ज़ा नहीं दिया।
  • चुनाव के दौरान भाजपा के युवा विधायक पंकज सिंह ने वादा किया था कि बायर्स को कोई परेशान नहीं करेगा वह नोएडा की सभी परेशानियां दूर करेंगे।
  • इस भरोसे पर नोएडा के लोगों ने पंकज सिंह को अपने नेता के रूप में चुना।
  • नोएडा वासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने और लोगों की समस्याओं को लेकर पंकज सिंह मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मिल चुके हैं।

20 मिनट तक चली मुलाकात

  • बायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक के प्रतिनिधित्व में करीब 20 मिनट तक चली सीएम से मुलाकात के दौरान कहा कि पंकज नोएडा में एक हीरो की तरह काम कर रहे हैं।
  • वह लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन उनका निस्तारण करवा रहे हैं।
  • बायर्स ने कहा कि इससे पहले कभी किसी विधायक ने यह काम नहीं किया।
  • लोगों की यह बात सुनकर सीएम बहुत ही प्रभावित हुए।

pankaj singh in cm meeting

सीएम ने मीटिंग बुलाकर दिए अधिकारियों को निर्देश

  • इसके बाद सीएम आदित्यनाथ योगी ने अधिकारियों की मीटिंग बुलाई।
  • पंकज सिंह की अध्यक्षता और सतीश महाना की उपस्तिथि में यह मीटिंग करीब 2 घंटे तक चली।
  • सीएम ने मीटिंग में कई निर्णय लिए, उन्होंने आश्वासन दिया है कि नोएडा के लोगों का अहित नहीं होगा और उनके लिए काफी काम किया जाएगा।
  • आदित्यनाथ योगी ने नोएडा अथॉरिटी के अफसरों को कड़े निर्देश दिए हैं कि सभी अफसर कार्य करने के तरीके बदलें।
  • बायर्स को उनके फ्लैट दिलाएं ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अफसरों को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बॉयर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करें।
  • बायर्स एसोसिएशन, अथॉरिटी, बिल्डर मिलकर समाधान निकालें।
  • बैठक के दौरान पंकज सिंह ने कहा कि पहली सरकार बिल्डरों के साथ थी अब भाजपा सरकार बायर्स के साथ रहेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें