उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित तिलक हाल में योगी सरकार में शामिल हुए नए विधानसभा सदस्यों के प्रबोधन का कार्यक्रम चल रहा था. जिसमे लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और खुद सीएम योगी विधायकों को संबोधित कर रहे थे. लेकिन विधायकी की पाठ पढने आये ये विधायक मोबाइल और मीठी नींद का मज़ा लेने में लगे रहे.
वीडियो में देखिये:विधायकों का कारनामा
https://www.youtube.com/watch?v=UZMADWipv84&feature=youtu.be
सीएम ने विधायकों से कहीं ये बातें-
- कल राजधानी लखनऊ में विधानसभा के नए सदस्यों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
- कार्यक्रम के दूसरे दिन विधायकों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया.
- उन्होंने कहा की लोकसभा में 120 प्रतिशत काम हुआ है.
- सीएम ने कहा की विधायकों की शतप्रतिशत उपस्थिति उत्साहजनक है.
- साथ ही उन्होंने ये भी कहा की लोकसभा स्पीकर के अनुभव का लाभ मिलेगा.
- UP को इस प्रकार के अनुभव की आवश्यकता है.
- सीएम योगी ने कहा की नए विधानसभा का संचालन अच्छे ढंग से हो.
- साथ ही 90 दिन तक सदन चले जिस से प्रदेश के थाने ठीक से चलें.
- उन्होंने कहा जनप्रतिनिधि सदन में होंगे तो थानेदार सही से काम करेंगे.
- साथ ही थानेदारों को मुद्दे सदन में उठने का डर बना रहेगा.
- विधायकों को समझाते हुए सीएम बोले चुनाव जीतकर नेता बनने की गलतफहमी हो जाती है.
- मेरे वरिष्ठ लोगों ने मुझे ठोंक बजाकर ठीक किया था.
- बीजेपी पिछले 14 साल सत्ता से बाहर रही है इस पर सीएम ने बोले
- वर्षों हमारी हार पर कांग्रेसियों ने हमारे घर के आगे ढोल बजाए.
- उन्होंने कहा की मतदाताओं को बहुत लम्बे भाषण नहीं देने चाहिए.
- विधायकों को नसीहत देते हुए सीएम ने कहा अच्छे भाषण देने ही नहीं सुनने भी चाहिए.
- जनता मार्गदर्शक और विधायक सेवक होता है.
- झूठे आश्वासन न दें विधायक,न बोलना भी सीखें.
- उन्होंने कहा की आपके CM तो गायो से बात करते हैं.
- जीवन में सबकुछ होना चाहिए, सिनेमा भी देखना चाहिए.
- सीएम योगी ने बताया की वो लोकसभा में इंसेफ्लाइटिस पर जिम्मेदारी से बोलते थे.
- जिसमे आडवाणी जी ने बोलने में काफी मदद की थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#awakening program for new members of the assembly
#lucknow
#mla sleeping
#Tilak hal
#up assembly
#Yogi Adityanath
#Yogi Aditynath
#तिलक हाल
#प्रबोधन कार्यक्रम
#मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी
#यूपी विधानसभा
#राज्यपाल राम नाइक
#लखनऊ
#विधानसभा के 238 नए सदस्यों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन
#सीएम के संबोधन में सोते रहे विधायक
#सोते रहे विधायक
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....