सपा एमएलसी आशू मालिक ने अपनी ही सरकार के मंत्री पवन पांडेय के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में मारपीट की तहरीर दी है। एमएलएसी आशू मलिक का कहना है ‌क‌ि सीएम आवास पर उनके साथ मारपीट हुई। आशू ने बताया क‌ि पवन पांडेय ने मुझे तमाचे मारे। घटना के वक्त मुख्यमंत्री मौजूद नहीं थे। आशू ने आरोप लगाया है कि पवन पांडे नामक व्‍यक्ति ने सीएम आवास पर उनके साथ हाथपाई की और थप्‍पड़ भी मारे।

  • समाजवादी पार्टी में चल रहे सियासी संग्राम के चलते सोमवार को जब सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने पार्टी मीटिंग बुलाई।
  • जिसमें अखिलेश यादव ने भावुक होकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
  • मीटिंग खत्म होने के बाद मुलायम ने कहा कि जो चिठ्ठियां लिखी जा रही हैं, वो रुकवाई जाएं।
  • इस दौरान मुलायम ने आशु मलिक को मंच पर बुला लिया।
  • इस पर अखिलेश भड़क गए और कहा कि आशु मलिक की चिठ्टी पर कुछ नहीं बोला गया।
  • आशु मलिक पर आरोप था कि  अमर सिंह के साथ मिला हुआ है, उसने सीएम के खि‍लाफ अखबार में खबर छपवाई थी।
  • अमर सिंह ने अखिलेश के खिलाफ आर्टिकल लिखवाया, जिसमें उन्हें ‘औरंगजेब’ कहा गया।
  • इस पर शिवपाल उठे उन्होंने अखिलेश से माइक छीन लिया।
  • शिवपाल ने तेज आवाज में कहा है कि अमर सिंह ने ऐसा कुछ नहीं किया। मैं जानता हूं। झूठ मत बोलो।
  • इसके अखिलेश और जोर से बोले कि मैं भी सारा सच जानता हूं, मेरे खिलाफ साजिश बंद कीजिए।
  • सीएम ने मंच से ही  इसके बाद कार्यकर्ता आशु मलिक पर टूट पड़े, मारपीट शुरू हो गई, कपड़े फट गए।

सपा में शिवपाल राज, जारी है बदलावों का दौर!

आशु मलि‍क ने कहाः

  • आशु मलि‍क ने कहा, मेरे लिए सीएम अखि‍लेश और नेताजी एक जैसे हैं।
  • मैं सीएम साहब से मिलने गया था, मेरी कोई गलती नहीं है।
  • मंत्री पवन पांडे ने मुझे बंधक बनाकर पीटा, उन्‍होंने मेरे को 2 चाटे मारे।
  • सीएम ने आज मेरी जान बचाई है, मैं कभी इसे नहीं भूल सकता।
  • मैं आज जीवित हूं तो अखिलेश जी की वजह से। मैंने सीएम के साथ कोई अभ्रदता नहीं की है।

महासंग्राम का सपा को आगामी विधानसभा चुनाव में होगा भारी नुकसान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें