Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी के विधान परिषद् के चुनावी परिणाम घोषित, समाजवादी पार्टी का शानदार प्रदर्शन!

उत्तर प्रदेश के विधान परिषद् के चुनावों का परिणाम आ चुका है। प्रदेश में 3 मार्च को विधान परिषद् की 36 सीटों में से 28 सीटों के लिए मतदान हुआ था। जिसके लिए आज सुबह से वोटों की गिनती की प्रकिया शुरू हुई थी। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाये रखा और करीब हर सीट पर वे बढ़त बनाये रहे। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने शानदार तरीके से चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज़ की।

समाजवादी पार्टी ने बनाये रखा दबदबा:

UP MLC election 2016

प्रदेश के विधान परिषद् के चुनावी परिणाम घोषित हो चुके हैं। मतगणना शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने बढ़त हासिल कर ली थी। गौरतलब है कि फरवरी माह में 8 सीटों के लिए हुए चुनावों में भी समाजवादी पार्टी ने निर्विरोध जीत दर्ज़ की थी। बाकी की 28 सीटों के लिए 3 मार्च को चुनाव हुआ था। जिसमें समाजवादी पार्टी ने 22 सीटें, कांग्रेस ने 1 सीट, बहुजन समाज पार्टी ने 2 सीट, और निर्दलीय प्रत्याशियों ने 3 सीटों पर जीत दर्ज़ की। भारतीय जनता पार्टी के लिए स्थिति शर्मनाक रही, पार्टी इस चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल सकी।

भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ़:

प्रदेश विधान परिषद् के चुनावों में सबसे ज्यादा नुक्सान भारतीय जनता पार्टी को हुआ। भाजपा को एक भी सीट पर सफलता नही मिली। हालाँकि भाजपा ने पहले ही कहा था कि उनके पास चुनाव में खोने को कुछ नही है, फिर भी उन्होंने चुनाव लड़े पर कोई भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो पाए। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने उन सीटों में भी जीत दर्ज़ की जहाँ बसपा ने अपना प्रत्याशी नही उतारा था, हालाँकि भाजपा वहां थोड़ा मुकाबले में रही थी।

सीट बाई सीट की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। 

Related posts

उन्नाव वायरल वीडियो मामले में ऊर्जा मंत्री ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Bharat Sharma
7 years ago

पुलिस ने युवती की हत्या कर तालाब में फेंकने का किया पर्दा फास, प्रेमी ने ही अपने भाई के साथ रची थी हत्या की साजिश, पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार, प्रेम संबन्ध के बाद शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका, गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को बोरे में भरकर तालाब में फेंका था, जटहां थाने के कंठीछपरा गांव का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अवैध खनन पर एसडीएम हुए शख्त, अवैध खनन कर लौट रही जेसीबी को उपजिलाधिकारी ने पुलिस बल के साथ दबोचा, काफी दिनों से अवैध खनन की मिल रही थी सूचना, वाहन को गिलौला थाने में किया सीज़।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version