राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने दुकान बंद कर अपने घर जा रहे मोबाईल कारोबारी को सारे रह गोली मरकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कारोबारी को लहूलुहान हालत मे सड़क किनारे छोड़ कर मौके से फरार हो गए। वही गोली चलने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था मे युवक को ट्रामा मे भर्ती कराया, यहां इलाज के दौरान सुबह यूवक की मौत हो गई। युवक की पहचान मानक नगर के रहने वाले कारन गुप्ता के रूप मे हुई है। मौके पर मौजूद परिजनो से पुलिस ने तहरीर लेकर शव को पोस्मार्टम के लिये भेज हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मृतक कारन गुप्ता लखनऊ के थाना मनका नगर के सूर्य नगर में रहकर नाका में मोबाईल की दुकान चलते थे। परिजनों की माने तो कल देर रात मृतक अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था कि आलमबाग के पीछे रेलवे गैरेज वैगन वर्कशॉप के पास बेखौफ बदमाशों ने मोबाईल कारोबारी को गोली मर दी और मौके से फरार हो गए। गोली की सूचना लोगो ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत ट्रामा मे भर्ती कराया। यहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने घायल के परिजनों को इसकी सूचना दी। वहीं बेटे के गोली लगने की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने परिजनों से तहरीर ले शव को पोस्मार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मौके पर मौजूद परिजनों ने बताया कि रात में पुलिस ने हमें बताया कि आप के भाई का एक्सीडेंट हो गया है। जब हम लोग ट्रामा पहुंचे तो हमे मालूम हुआ कि मेरे भाई को किसी ने गोली मर दी है। वहीं हत्या की वजह पूछने पर भाई ने बताया कि उनका भाई पिछले दो तीन दिनों से कुछ परेशान था और बिजनेस है तो लेनदेन तो चलता रहता है। परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया। उन्होंने साथ ही बताया कि उनके भाई की जब हत्या की गई है। तो उन्हें रोका गया होगा क्योंकि उनकी गाड़ी स्टेण्ड पर खड़ी थी और भाई जमीन पर खून से लथपथ पड़े हुए थे। सीओ आलमबाग संजीव सिन्हा ने बताया कि यह हत्या का मामला है। परिजनो से तहरीर लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। जल्द ही इस घटना का खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।

ये भी पढ़ें- CM के गाजियाबाद पहुंचने से पहले भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के सचिवालय में ही जमी हैं जालसाजी की जड़ें

ये भी पढ़ें- पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चाक चौबंद इंतजाम: बीसी दुबे

ये भी पढ़ें- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सांसद और विधायकों से बैठक करेंगे सीएम योगी

ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद: सिपाही भर्ती परीक्षा में महिलाओं का मंगलसूत्र उतरवाया

ये भी पढ़ें- आर्यवीर प्रशिक्षण एवं संस्कार का तीन दिवसीय शिविर हुआ सम्पन्न

ये भी पढ़ें- रायबरेली: 4 जून से न्याय के लिए धरने पर बैठे किसान की मौत

ये भी पढ़ें- किसान को बाघ ने बनाया निवाला, मौत पर बवाल के बाद PAC तैनात

ये भी पढ़ें- सिलेंडर में विस्फोट से घर में लगी आग, मासूम बच्ची की मौत 9 घायल

ये भी पढ़ें- कृष्णा वार्ष्णेय की हत्या का खुलासा, एक नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- आलमबाग: दुकान से घर जा रहे मोबाइल कारोबारी की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- ईद मुबारक 2018: ईद-उल-फितर की नमाज पर बदला रहेगा शहर का यातायात

ये भी पढ़ें- कैंट इलाके से संदिग्ध ​युवक पाकिस्तानी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- फैजाबाद: ईद के मद्देनजर डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों संग किया रूटमार्च

ये भी पढ़ें- डीजीपी ने 5 किमी पैदल मार्च कर लिया ईद की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें