उत्तरप्रदेश में 4 जनवरी को चुनाव की तारीख घोषित होते ही आचार संहिता भी लग चुकी है। इसके बाद से राजनीतिक दलों पर कई तरह की बंदिशें भी चुनाव आयोग की तरफ से लागू हो गई हैं। लेकिन प्रदेश में सियाशी दल चुनाव आयोग के नियमों की धज्जिया उड़ाने में लगे हुए हैं।
आचार संहिता की अंदेखी :
- ताजा मामला आगरा का है, जहां चुनाव आयोग के नियामों की अंदेखी की जा रही है।
- आचार संहिता के बीच सपा और भाजपा नेताओं की कई गाड़िया कलेक्ट्रेट पहुंच गई।
- इन गाड़ियों पर चुनाव प्रचार हेतू पार्टी के कई पोस्टर चिपके हुए थे।
- जिस पर आगरा पुलिस कप्तान और डीएम पर अब तक नज़र नहीं पड़ी थी।
- लेकिन जब इस पर मीडिया की नज़र पड़ी और मुद्दा गरमाया,
- तो एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।
- जिसके बाद इन गाड़ियों को एसएसपी दफ्तर लाया गया।
- फिर इन गाड़ियो से पोस्टर उतारने की कार्रवाई की गई।
- बता दें, आचार संहिता लागू होने के बाद राजनीतिक पार्टी किसी भी पोस्टर, बैनर या होर्डिंग्स के जरिए प्रचार नहीं कर सकती।
यह भी पढ़ें – आईजी जोन लखनऊ का मीटिंग में कप्तानों पर चला हंटर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#model code conduct
#model code conduct violation
#model code conduct violation by political parties
#model code conduct violation by samajwadi party MLA today
#model code conduct violation in agra
#model code conduct violation in lucknow
#आगरा चुनाव
#आचार संहिता
#उत्तरप्रदेश चुनाव
#चुनाव आयोग
#बसपा
#बसपा की लिस्ट
#बीजेपी
#भाजपा
#भाजपा उम्मीवारों की लिस्ट
#यूपी चुनाव
#यूपी चुनाव 2017
#यूपी चुनाव तारीख
#सपा
#सपा लिस्ट