उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 29 जून को राजधानी लखनऊ स्थित जियामऊ पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये गए मॉडल आवासों का निरीक्षण(model houses inspection) किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी ने LDA के मॉडल को रिजेक्ट किया(model houses inspection):
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को राजधानी लखनऊ के जियामऊ इलाके में पहुंची थे।
- जहाँ मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवासों का निरीक्षण किया।
- इस दौरान मुख्यमंत्री योगी के साथ शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे।
- निरीक्षण के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के डिज़ाइन को रिजेक्ट कर दिया है।
- जिसके बाद अब प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए सूडा द्वारा निर्मित मॉडल को चुना गया है।
पहले साल बनेंगे 2 लाख आवास(model houses inspection):
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के मॉडल भवनों का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
- निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, योजना के तहत पहले साल 2 लाख आवास बनाये जायेंगे।
- इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, हर साल योजना के लिए आवास की संख्या की समीक्षा की जाएगी।
आवासों के लिए 2 लाख अनुदान देगी सरकार(model houses inspection):
- प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए बनने वाले मकानों की कीमत 3 लाख 34 हजार है।
- जिसके तहत राज्य सरकार 2 लाख रुपये का अनुदान देगी।
- गौरतलब है कि, LDA के आवासों की कीमत 4 लाख 20 हजार रुपये रखी गयी थी।
ये भी पढ़ें: टाटा ने दिखाई Air India में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath inspected model houses for home to everyone scheme
#CM योगी
#LDA रिजेक्ट
#model houses inspection by cm yogi adityanath today
#SUDA को मिली हरी झंडी
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath inspected model houses for home to everyone scheme
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
#जियामऊ
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#राजधानी लखनऊ
#राजधानी लखनऊ स्थित जियामऊ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार