उत्तर प्रदेश में अपराध के बढ़ते ग्राफ और कानून-व्यवस्था से जूझ रही पुलिस अब आधुनिकीकरण की ओर बढ़ रही है. ऐसे में यूपी सरकार ने मॉर्डन पुलिसिंग के लिए हरेक जिले में एक मार्डन थाना बनाने की शुरूआत की है. इसी क्रम में बढ़ती आबादी और शहरीकरण से निपटने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 33 नये थाने खुलने जा रहे है.
विदेश की तर्ज पर हर जिले में बनेगा मार्डन थाना-
https://youtu.be/Sdk8M02dphg
- समय के साथ प्रदेश में अपराधी भी नयी नयी और आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
- खास कर दिल्ली एनसीआर से सटे यूपी के जिलों और पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में बढ़ता अपराध यूपी पुलिस के लिए हमेशा से चुनौती रहा है.
- ऐसे में अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे थानों और ढर्रे की पुलिसिंग में अब सुधार होगा.
- इसी क्रम में यूपी सरकार के आदेश के बाद मेरठ जोन के सभी जिले मार्डन पुलिसिंग की ओर रूख करेंगे.
- जिसकी शुरूआत हर जिले में एक मार्डन थाने से होगी.
- नये क्षेत्र में प्रस्तावित यह थाना सिर्फ नई इमारत में ही नही होगा.
- बल्कि इसका स्वरूप भी एकदम नया और मार्डन होगा.
- विदेश की तर्ज पर ये थाने मार्डन तकनीक और सुख-सुविधाओं से लैस होंगे.
- साथ ही मार्डन थाने की पुलिसिंग भी जनता को सुखद एहसास करायेगी.
- इन थानों ने जहाँ जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण पर जोर दिया जायेगा.
- वहीँ पुलिसवालों के प्रोफेशनल बिहेवियर पर वर्क होगा.
बदमाशों को भी मिलेगा बेहतर हवालात और इन्ट्रोगेशन रूम-
- आईजी रेंज मेरठ रामकुमार की मानें तो इन थानों में पुलिसवालों को रहने के लिए जहाँ शानदार बैरकें होंगे.
- वहीँ थाने के एसएचओ के लिए सुविधायुक्त आवास और आफिस होगा.
- इसके साथ ही यहाँ आने वाले बदमाशों को भी बेहतर माहौल की हवालात और इन्ट्रोगेशन रूम मिलेगा.
मेरठ ज़ोन के किन जिलों में बनेंगे कितने थाने-
- गाजियाबाद में 5 नये थाने.
- नोएडा में 7 नये थाने.
- बुलंदशहर में 2 नये थाने.
- हापुड़ में 2 नये थाने.
- मेरठ में 2 नये थाने.
- मुज़फ्फरनगर में 3 नये थाने.
- शामली में एक नया थान.
- सहारनपुर में 3 नये थाने.
- बागपत में 9 नये थाने.
शासन की मंजूरी के लिए भेजा गया प्रपोजल-
- इन सभी थानों को बनाने का प्रपोजल शासन को मंजूरी के लिए भेजा गया है.
- जिसके बाद जनता को कम दूरी पर ही पुलिस की मदद मिल पायेगी.
- इसके साथ बढ़े हुए थानों में तैनात पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में मददगार होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....