प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की रहने वाली एक इंजीनियरिंग की छात्रा ने छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को सबक सीखने के लिए एक ऐसी डिवाइस ईजाद की है जो शोहदों को 440 वोल्ट का झटका देगी। कम्प्यूटर साइंस सेकंड ईयर की छात्रा का दावा है कि अगर मुझे पीएम नरेंद्र मोदी के सामने इस डिवाइस का प्रर्दशन करने का मौका मिलेगा, तो मैं जरुर करुंगी। छात्रा ने कहा कि आज हमारा देश दूसरे देशों से महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए उपकरण खरीदता है। उनका कहना है कि हमारे देश में ऐसी प्रतिभाओं की कमी नहीं है जो नए-नए उपकरण बना सकें। उसने मोदी पावर रिंग बनाने के बारे में कहा है कि प्रधानमंत्री के ‘डिजिटल इंडिया’ के सपनों को पूरा करने का यह एक छोटा सा प्रयास है।

छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकना छात्रा का मकसद

बता दें कि जौनपुर केराकत निवासी संजय आर्या की बेटी सुरभि आर्या वाराणसी के निजी इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा हैं। सुरभि ने दो डिवाइस तैयार किया है। इनमें पर्स व अंगूठी में ‘वीमन सेफ्टी डिवाइस’ बनाया है। छेड़खानी के दौरान इसके संपर्क में आने वालों को करेंट का जोरदार झटका लगेगा। सुरभि आर्य ने कहा कि मोदी पर्स और रिंग को बनाने का हमारा मकसद था कि समाज में लड़कियों के साथ होने वाली छेड़खानी की घटनाओं को रोकना।

क्या है ‘मोदी पावर रिंग’

सुरभि आर्य ने बताया कि मैंने वीमेन सेफ्टी डिवाइस बनाया है जो महिलाओं को छेड़खानी से बचाएगा। इसमें एक स्विच दिया गया है, जिससे हम अपने बैग में लगे मैटेल को चार्ज कर सकते हैं। यह चार्ज होने के बाद करंट पैदा करता है। इस रिंग का नाम छात्रा ने ‘मोदी पावर रिंग’ रखा है। कंप्यूटर साइंस के तृतीय वर्ष की छात्रा सुरभि ने बताया कि डिवाइस युक्त रिंग में कैपेसेटर लगा है। इसमें चार्जिंग स्टोर करने की भी क्षमता होगी। एक बटन भी होगा और किसी हादसे के दौरान बटन दबाने से इसमें से करेंट प्रवाहित होगा। इन डिवाइस को बनाने में मात्र 10 दिन लगा है। इसको संस्थान के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है। पुलिस की ओर से इसके लिए फोन आया है।जल्द ही मीटिंग होने वाली है, उम्मीद है कि लड़कियों की सुरक्षा के लिए काफी फायदेमंद होगा।

क्या है पर्स की खासियत

सुरभि ने बताया कि वीमन सेफ्टी डिवाइस पर्स के आगे दो मेटल प्लेट लगी है, इसके संपर्क में आते ही संबंधित को जोरदार करंट का झटका लगेगा हालांकि इससे सामने वालों को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा। यह डिवाइस डराने व झटके देने के लिए काफी है, इसका कंट्रोल हाथ ही होगा। पर्स लिए महिला स्वीच को दबाएगी तो पर्स से करंट प्रवाहित होने लगेगा। इसमें चार्जिंग की भी सुविधा है। सुरभि ने बताया कि इस पर्स की कीमत मात्र 200 सौ रुपये है। दो मेटल प्लेट, कैपेसिटर और एक ट्रांसफॉर्मर की मदद से सुरभि ने इस अनोखी डिवाइस को तैयार किया है। यदि किसी लड़की को कोई मनचला छेड़ता है तो उसे बस अपने बैग के हैंडिल में लगे स्विच दबाना है और ये चार्ज हो जायेगा। इसको छूने से छेड़छाड़ करने वाले को 440-1000 वोल्ट तक का जोरदार झटका लगेगा।

छात्रा से भी बाजार में हुई थी छेड़छाड़

कुछ दिन पहले सुरभि अपनी दोस्त के साथ बाजार गई थी, वहां कुछ मनचलों ने उनके साथ छेडख़ानी की, जिसका उन्होंने विरोध किया, लेकिन किसी ने उनका साथ नहीं दिया। लोग बस उन्हें पुलिस को बुलाने के लिए कहते रहे। उस समय जो असुरक्षा का भाव उसके मन में आया, उसी को प्रेरणा बनाकर उसने इस मोदी पावर रिंग को बनाया। इस पावर रिंग को बैग की स्टील प्लेट से चार्ज करके हम कई दिनों तक रह सकते हैं और इसे हम अपने हाथ में आसानी से पहन सकते हैं। जैसे ही कोई लड़कियों से छेडख़ानी करने की कोशिश करेगा, मोदी पावर रिंग उसे पलक झपकते बेसुध कर सकता है। इससे शोहदों को 440 वोल्ट के करंट का झटका लगेगा।

‘बेटी बचाओ अभियान’ से प्रेरित है छात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ अभियान’ से प्रेरित होकर उनके ही संसदीय क्षेत्र में नई डिवाइस तैयार की गई है। ‘मोदी पावर’ इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों को सबक सिखाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक छात्रा ने वीमेन सेफ्टी डिवाइस तैयार किया है। इसमें अंगूठी तथा पर्स है। अगूंठी को मोदी पावर रिंग तथा पर्स को मोदी पर्स नाम दिया है। छात्रा ने कहा कि देश तथा प्रदेश में मनचलों तथा राह चलती महिला व बेटियों से छेडख़ानी करने वालों की अब खैर नहीं। राह चलते छेड़छाड़ करने वाले मनचलों एवं चैन स्नेचिंग, पर्स छिनैती करने वालों की अब शामत आने वाली है।

ये भी पढ़ें-

झाँसी: जंगल में खींचकर किशोरी से 6 युवकों ने की छेड़छाड़, एक गिरफ्तार

डीजीपी कार्यालय ने तैनात सिपाही पर वर्दी का रौब दिखाकर जमीन हड़पने का आरोप

झाँसी: जंगल में खींचकर किशोरी से 6 युवकों ने की छेड़छाड़, एक गिरफ्तार

सीएम साहब! सरकारी स्कूलों में जान हथेली पर रखकर पढ़ाई करते हैं बच्चे

वाराणसी: ‘मोदी पावर’ देगा छेड़छाड़ करने वालों को 440 वोल्ट का झटका

रियलिटी चेक: लखनऊ के इस गांव में 5 मिनट में तैयार हो रहे शौचालय

पीएम मोदी का लखनऊ दौरा: एसएसपी ने बॉर्डर चेकिंग के दिए निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूपी में ताबड़तोड़ रैलियों से गठबंधन में मची खलबली

कानपुर: बाजार जा रही विवाहिता का कार सवार बदमाशों ने किया अपहरण

आबकारी सिपाही पर्चा लीक: मुलजिम के नजदीक पहुंची सीबी-सीआईडी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें