उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकार में नगर विकास मंत्री और सपा के कद्दावर ने आज़म खान एक तरफ जहाँ अपन बयानों के चलते विवादों में घिरे हुए हैं वहीँ दूसरी तरफ अब आज़म खान के ट्रस्ट को सरकारी शोध संस्थान दिए जाने के मामले में भी जांच के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें :मेरठ: जीआरपी को लावारिस अवस्था में मिला 2 साल का मासूम!
वक़्फ़ राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा ने दिए निर्देश-
- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से ही घपलों और घोटालों की पोल खुलनी शुरू होगी है.
- इस क्रम में पूर्व सपा सरकार में नगर मंत्री आज़म खान के वक्फ बोर्ड की जमीनों में हेराफेरी और उनकी ट्रस्ट को सरकारी शोध संस्थान दिए जाने मामला भी सामने आया है.
- आज़म खान के ट्रस्ट को सरकारी शोध संस्थान दिए जाने के मामले में अब जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें :विधानसभा के मानसून सत्र का होगा 11 जुलाई से आगाज़!
- इस जांच के आदेश योगी सरकार के वक़्फ़ राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा ने निर्देश दिए हैं.
- गौरतलब हो कि आज़म खान के गढ़ रामपुर में सरकारी जौहर शोध संस्थान है.
- इस संस्थान को 100 रुपये सालाना लीज पर आज़म के ट्रस्ट को दिया गया है.
- बता दें कि पिछली सरकार ने ये शोध संस्थान 30 साल के लिए ट्रस्ट को दिया था.
ये भी पढ़ें :प्रतापगढ़: सीएम योगी के केबिनेट मंत्री के विवादित बोल!