उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से सभी मंत्री अपने अपने स्तर पर व्यवस्थाओं के सुधारने में लगे हुए हैं. इस दौरान योगी सरकार के कुछ मंत्री अपने स्तर से हटकर भी लोगों की मदद करने में पीछे नही है. सीएम योगी के ऐसे ही एक मंत्री हैं अल्पसंख्यक कैबिनेट मंत्री मोहसिन रज़ा जिन्होंने दरियादिली दिखाते हुए सड़क हादसे में घायल एक बुज़ुर्ग को अपनी गाड़ी से ट्रामा सेंटर पहुंचाया.

ये है पूरा मामला-

  • राजधानी लखनऊ स्थित शहीद स्मारक के पास आज एक बुजुर्ग सड़क हादसे का शिकार हो गया.
  • घालय अवस्था में सड़क पर पड़ा बुज़ुर्ग एम्बुलेंस का इंतज़ार कर रहा था.
  • जिससे की एम्बुलेंस आकर उसे अस्पताल पहुंचा दे, जहाँ उसका इलाज हो सके.
  • इस दौरान योगी सरकार में अल्पसंख्यक कैबिनेट मंत्री मोहसिन रज़ा का काफिला शहीद स्मारक के पास से गुज़रा.
  • जहाँ उन्हें सड़क दुर्घटना में घायल ये बुजुर्ग दिखाई दिया.
  • जिसके बाद कैबिनेट मंत्री मोहसिन रज़ा ने एम्बुलेंस की प्रतीक्षा किये बिना इस बुज़ुर्ग को अपनी गाड़ी से ट्रामा सेंटर पहुँचाया.
  • जहाँ समय पर सड़क दुर्घटना में घायल उस बुज़ुर्ग का इलाज किया गया.
  • कैबिनेट मंत्री मोहसिन रज़ा द्वारा की गई ये मदद न केवल मानवता की एक मिसाल पेश करता है.
  • बल्कि अन्य मंत्रियों को लिए भी ये एक नसीहत लेने वाला एक सबक है.

ये भी पढ़ें :जनता ने इस बार प्रदेश में परिवर्तन करके दिखाया है- CM योगी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें