मंगलवार 11 जुलाई से उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है, जिसके तहत बुधवार 12 जुलाई को विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि, यूपी विधानसभा के मानसून सत्र(monsoon session) का पहला दिन अतिमहत्वपूर्ण रहा था।

मानसून सत्र के पहले दिन पेश हुआ योगी सरकार का ‘पहला बजट'(monsoon session):

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत मंगलवार से हो चुकी है।
  • जिसके तहत बुधवार को सदन में सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही की जाएगी।
  • सत्र का पहला दिन योगी सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा।
  • सरकार ने सत्र के पहले दिन ही थोड़े हंगामे के बीच अपना पहला बजट पेश किया।
  • योगी सरकार की ओर से वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट पेश किया था।

दूसरे दिन होगी बजट पर चर्चा(monsoon session):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अपना पहला बजट मंगलवार को पेश कर चुकी है।
  • जिसके बाद बुधवार को सत्र के दूसरे दिन सदन में बजट पर चर्चा जाएगी।
  • जहाँ विपक्ष सरकार को बजट की घोषणाओं पर घेरने की कोशिश करेगा।
  • गौरतलब है कि, सरकार के विरोधियों ने बजट को किसान, महिलाओं और गरीबों के लिए हानिकारक बताया है।

यूपी का बजट: एक नजर(monsoon session)

  • यूपी के विकास दर को 10 फीसदी करना है,
  • 5 वर्षों में 10 फीसदी विकास दर करना है,
  • 3 लाख 84 हजार करोड़ का यूपी बजट,
  • 3 लाख 84 हज़ार 659 करोड़ का बजट,
  • किसानों की क़र्ज़माफी के लिए 36 हज़ार करोड़ की व्यवस्था,
  • दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के लिए 300 करोड़,
  • मलिन बस्ती विकास योजना के लिए 385 करोड़,
  • बजट में 43 हजार करोड़ का घाटा दिखाया,
  • स्टेट जीडीपी का 2.95 फीसदी घाटा दिखाया,
  • 3,84,659.71 करोड़ का बजट पेश किया गया,
  • बजट में कर्जमाफी को 36 हजार करोड़,
  • यूपी सड़क विकास निगम के लिए 50 करोड़,
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 3 हजार करोड़,
  • बुंदेलखंड-दिल्ली एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा,
  • नोएडा में मेट्रो रेल का विस्तार होगा,
  • कालिंदी कुंज से बॉटनिकल गार्ड तक मेट्रो,
  • दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के लिए 30 करोड़,
  • कान्हा उपवन और काजी हाउस के लिए 40 करोड़,
  • आबकारी राजस्व संग्रह का लक्ष्य 20 हजार 500 करोड़,
  • स्टैम्प 17.458 करोड़ का लक्ष्य रखा गया,
  • वाहन कर से 5 हजार 486 करोड़ का राजस्व लक्ष्य,

55 हजार 781 करोड़ 96 लाख रुपये की नई योजनाएं(monsoon session):

  • पूरे बजट में कुल 55 हजार 781 करोड़ 96 लाख रुपये की नई योजनाएं सम्मिलित की गई हैं,
  • राजकोषीय घाटा 2017-18 में 42967.86 करोड़ का अनुमानित है।
  • जो सकल घरेलू उत्पाद का 2.97 प्रतिशत है।
  • GST से आएगा 65 करोड़ का लक्ष्य,
  • पिछली बार VAT से 55 हज़ार करोड़ था,
  • बुंदेलखंड में शहरी आवास के लिए 3000 करोड़ रुपये,
  • रामायण, बौद्ध और कृष्ण सर्किट के लिए 1240 करोड़,
  • गोरखपुर में लोक मल्हार और अयोध्या में सावन झूला पर विशेष आयोजन,
  • ग्रामीण इलाकों में शौचालय के लिए 3255 करोड़,
  • मेट्रो योजना के लिए 288 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था की गयी है,
  • मदरसों की उच्च शिक्षा 394 करोड़,
  • पूर्वांचल की विशेष योजना के लिए 300 करोड़,
  • बुंदेलखंड के लिए 200 करोड़ की अवस्थापना विकास की नई योजनायें,
  • उत्तर प्रदेश को गड्ढा मुक्त करने के लिए 3 हज़ार 972 करोड़ प्रस्तावित,
  • बजट में ‘मेक इन यूपी’ पर जोर दिया गया,
  • उत्तर प्रदेश में 1,50,000 पुलिस कर्मियों की भर्ती की योजना⁠⁠⁠⁠,
  • गरीब लड़कियों के विवाह के लिए 250 करोड़,
  • एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें: झांसा देकर दो साल तक करता रहा दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें