उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर सोमवार को उपचुनाव की वोटिंग कराई जा रही है। प्रदेश में रिक्त चल रहीं मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा सीट और गाजीपुर की जंगीपुर विधानसभा सीट पर कुल 18 प्रत्याशी मैदान में हैं। हालांकि कुछ ही महीनों बाद यहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इलेक्शन कमीशन उसकी तैयारियों में जुटा हुआ है।

मुरादाबाद-बिलारी विधानसभा सीटः

  • बिलारी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं।
  • यहां सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगी 347 पोलिंग सेंटरों पर वोटिंग हो रही है।
  • पिछले कुछ समय पहले एक सड़क दुर्घटना में मारे गए हाजी इरफान के बेटे मो. फहीम बिलारी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं।
  • भाजपा ने सुरेश सैनी और कांग्रेस ने शिशु पाल को चुनाव मैदान में उतारा है। बसपा उपचुनाव में शामिल नहीं हो रही है।
  • बिलारी में 4 सुपर जोन, 17 जोन, 52 सेक्टर बनाए गए, 5 कंपनी पीएसी, 6 कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स तैनात है और 4 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी वोटिंग के लिए तैनात  हैं।

गाजीपुर-जंगीपुर विधानसभा सीटः

  • जंगीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कुल 7 प्रत्याशी मैदान में हैं।
  • जंगीपुर सीट के 323 सेंटरों पर सुबह 7 से वोटिंग शुरू हो गई है जो शाम 5 बजे तक चलेगी।
  • सपा से किसमती देवी मैदान में हैं, कांग्रेस की तरफ से शैलेश सिंह, और भाजपा से दिनेश मौर्या भाग्य अजमा रहें हैं।
  • चुनाव आयोग ने सभी सेंटरों पर वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफी के इंतेजाम किये हैं।
  • इस उपचुनाव में करीब साढ़े 3 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें