Kundarki  Assembly by Election : कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के बारे में बुधवार को डीएम अनुज सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 18 से 25 अक्तूबर तक चलेगी। यह सीट सामान्य घोषित की गई है, जिसमें सामान्य उम्मीदवारों के लिए जमानत राशि 10,000 रुपये और एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 5,000 रुपये निर्धारित की गई है। नामांकन स्थल से 100 मीटर के दायरे में किसी वाहन को खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी।

नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्तूबर को होगी और 30 अक्तूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को मंडी समिति में होगी।

225 मतदान केंद्रों के 436 पोलिंग बूथों पर वोट Kundarki  Assembly by Election

कुंदरकी विधानसभा के 225 मतदान केंद्रों और 436 बूथों पर कुल 3,83,488 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा, चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। इसके लिए “सुविधा पोर्टल” के माध्यम से प्रत्याशी अपने दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं, जिनका प्रिंट लेकर रिटर्निंग अफसर को जमा करना होगा।

डीएम ने राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग के निर्देशों के पालन का अनुरोध किया और आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने पर जोर दिया।

मुरादाबाद में कुंदरकी विधानसभा का जातीय समीकरण 2024

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें