उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान अगले महीने में होना है. ऐसे में प्रदेश भर में पुलिस प्रशासन काफी सख्ती बरत रहा है. बता दें की प्रदेश भर में आचार संहिता लागू  होने के बाद  पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान और छापेमारी में जुटी हुई है. जिसके बाद से पुलिस को विभिन्न जिलों से कैश और भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद होने के मामले लगातार सामने आ रहे है. ताजा मामला मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने जंगल में चल रही एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है।

हजार रूपये से पंद्रह सौ रूपये तक में बेचे जाते थे तमंचे

  • यूपी में आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन काफी सख्ती बरत रही है.
  • गौरतलब हो कि चुनाव में बड़े पैमाने पर पैसो और हथियारों का इस्तेमाल होने की आशंका जताई जा रही है.
  • ऐसे में पुलिस ने आज मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र के जंगल में चल रही एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है.
  • बता दें की मुखबिर की सुचना पर की गयी थी ये छापेमारी.
  • इस फैक्ट्री में पुलिस ने बड़ी मात्रा में देशी तमंचे और कई अधबने तमंचे बरामद किये हैं.
  • हथियारों की फैक्ट्री से पुलिस को हथियार बनाने के उपकरण और कई सामान भी मिला है जिसकी जांच की जा रही है.
  • कटघर क्षेत्र के कल्याणपुर में चल रही इस फैक्ट्री में बनाये गए तमंचों को लंबे समय से मुरादाबाद और आस- पास के जनपदों में सफ्लाई किया जा रहा था.
  • लेकिन चुनाव की आहट के बाद तमंचे लेने वालों की तादात काफी बढ़ गयी थी.
  • हजार रूपये से पंद्रह सौ रूपये तक में बेचे जाने वाले इन तमंचों की बरामदगी के बाद पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है.
  • पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया युवक बलबीर सैनी मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
  • बलबीर सैनी इससे पहले भी अवैध हथियार बनाने के मामले में जेल जा चूका है.

ये भी पढ़ें :फैशन डिजाइनिंग कोर्स में लड़कों को भी आगे आना चाहिए: राम नाइक

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें