उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वायड के गठन के बाद काई स्थानों पर एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा प्रेमी युगलों को परेशान किये जाने की बात सामने आई थी. लेकिन आज यूपी के मुरादाबाद में कोतवाली पुलिस ने प्रेमी जोड़े की मदद करते हुए परिजनों से आशीर्वाद के साथ उन्हें शादी की रज़ामन्दी दिलाने जैसा सराहनीय काम किया है.

ये है पूरा मामला-

  •  पीतल नगरी मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में आज कोतवाली पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को शादी की रजामंदी दिलाई.
  • दरअसल परिजनो की जींद के आगे बेवफा हुऐ प्रेमी पर बेवफाई का आरोप लगते हुए प्रेमिका पुलिस से मदद मांगने कोतवाली थाने पहुंची.
  • प्रेमिका ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर खागूवाला निवासी शुभम के साथ उसका पिछले दो वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा है.
  • यही नही शुभम ने उससे शादी का वायदा करते हुऐ साथ जीने और मरने की कसमें भी खाई थी.
  • लेकिन अब वो अपने परिजनों के विरोध के कारण अब उससे शादी करने से इंकार कर रहा है.
  • पूरा मामला सुनने के बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों के परिजनों को गाँव के कुछ सम्मानित लोगो के साथ बुलाया.
  • यही नही पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर प्रेमी युगल की शादी के लिए रज़ामन्दी भी दिलवा दी.
  • शादी के लिए रज़ामन्दी मिलने के बाद कोतवाली परिसर मे ही प्रेमी युगल ने एक दूसरे को मिठाइयाँ खिलाई.
  • यही नही इस ख़ुशी में कोतवाली मे भी मिठाई बंटी गई.
  • इस दौरान परिजनों ने भी आगे आकर प्रेमी जोड़े को आशीर्वाद दिया.
  • कोतवाली से घर जाते समय प्रेमी जोड़े ने हाथ जोड़कर कोतवाली पुलिस को धन्यवाद कहा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें