वाराणसी के रोहित नगर में पायी गयी शिवलिंगो के बारे में मिली और भी जानकारी

  • बुधवार को लंका क्षेत्र के रोहित नगर में पाए गए शिवलिंगों के बारे में वाराणसी पुलिस ने दी जानकारी |
  •  रोहित नगर नाले के पास से भन्टू उर्फ विजय कुमार यादव पुत्र स्व0 बनारसी यादव निवासी ब्रिजइन्क्लेव थाना भेलूपुर वाराणसी अपने रोहित नगर स्थिति प्लाट में मलबा /मिट्टी डलवा रहे थे, उसमें से कुछ टूटे फूटे स्थिति में कुछ शिवलिंग मिले जिसके बारे में क्षेत्र की जनता ने विरोध प्रकट करते हुए थाना लंका पर तहरीर दी गयी |
  • जिसके आधार पर मु0अ0सं0 1376/18 धारा 295/153बी/427 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर व मौके पर प्राप्त खण्डित शिवलिंगो को कब्जा पुलिस में लेकर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
  • अब तक कि तमामी विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि भन्टू यादव उपरोक्त अपने प्लाट में सैफ अली पुत्र साबिर नि0 फारुकीनगर बजरडीहा थाना भेलूपुर वाराणसी के माध्यम से अपने प्लाट में मलवा भरवाने का ठेका दिया था |
  •  उक्त जानकारी के बाद एक-एक करके शमसुद्दीन व नानक से पूछताछ की गयी |
  •  शमसुद्दीन ने मदनपुरा के पास स्थिति वह स्थान ले जाकर दिखाया जहाँ से उसने मलबा उठाया था |
  • वहाँ बहुत जर्जर मन्दिर व बरामदा था |
  • जिसकी छत गिरी हुयी थी,उसी बरामदे के मलबे को सुमन मिश्रा द्वारा ठेके पर साफ कराया जा रहा था |
  • उक्त मलबे में छत गिरने के कारण तमाम शिवलिंग छत विक्षत हो गये थे |
  • जो अन्य पत्थर के टुकडो के साथ मिल जाने के कारण स्पष्ट नही हो पा रहे है।
  • इसी भ्रम में एवं रात के समय मलबे हटाने का कार्य होने के कारण मजदूरो को व ट्राली वाले को स्पष्ट नही हो सका, और वह छत विक्षत शिवलिंग मलबे के साथ रोहितनगर तक पहुँच गया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें