Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कुंभ मेला में आखिरी स्नान पर्व पर एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु लगायेंगे डुबकी

कुंभ मेला में आखिरी स्नान पर्व पर एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु लगायेंगे डुबकी

सोमवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही हर हर महादेव के जयघोष से पूरा गोंडा गूंजने लगा है।  चार मार्च को महाशिवरात्रि है। शिव भक्त जोर शोर से इस दिन शिवरात्रि मानने की तैयारी में हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार व्रत फाल्गुन महीने के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि पर किया जाता है। चतुर्दशी तिथि के स्वामी शिव हैं। इसलिए हर महीने कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि पर भी शिवरात्रि व्रत किया जाता है, जिसे मास शिवरात्रि व्रत कहा जाता है। श्रद्धा-भक्ति और विश्वास का कारवां उफनाया तो रविवार का शाम सब कुछ थम सा गया।

भोर से ही जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का लग गया तांता

नगर में त्रेतायुग के सुप्रसिद्ध बाबा दुःखहरण नाथ मंदिर में शिवपिंडी, खरगूपुर में महाभारत कालीन पृथ्वीनाथ मंदिर में स्थापित विश्व के सबसे ऊंचे देवाधिदेव महादेव के शिवलिंग व अन्य शिवालयों में आज महाशिवरात्रि पर्व पर भोर से ही जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

जयकारे लगाते हुए व गंगा माता के गीत गाते संगम की ओर बढ़ती नजर आई लयबद्ध भीड़

पौराणिक पृथ्वीनाथ मंदिर समेत सभी शिव मंदिरों में सुबह से जलाभिषेक शुरू हो गया। महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व पर कुंभ की अमृतधार को अंतस में संजोने के लिए एक बार फिर भक्ति का जन प्रवाह प्रस्फुटित हुआ। हर मन में प्रयाग और हर दिल में संगम की पवित्रता का भाव लेकर लोग त्रिवेणी में डुबकी लगाकर जीवन धन्य बनाने के लिए उमड़ पड़े।

जयकारे लगाते हुए v गंगा माता के गीत गाते संगम की ओर बढ़ती नजर आई लयबद्ध भीड़

हर किसी की चाहत बस संगम पर पहुंचने की रही। लोग संगम का रास्ता पूछते मीलों पैदल चलते आगे बढ़ते रहे। सीएमपी चौराहा, बालसन चौराहा, सोहबतिया बाग अंडरपास के निकट तो वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। हर्षवर्धन चौराहे के पास से धक्का खाते पैदल चलने वालों को भी पसीना छूटता रहा। इससे आगे चाहे काली सड़क हो या लाल सड़क या फिर किला रोड और त्रिवेणी मार्ग। हर तरफ से लयबद्ध भीड़ जयकारे लगाते, गंगा माता के गीत गाते संगम की ओर बढ़ती रही।

रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

जिला जज राजकुमार सिंह,डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बाल सम्प्रेक्षण गृह रद्वेपुरवा का निरीक्षण किया

Desk
2 years ago

बीजेपी सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को सावर्जनिक मंच से पत्रकारों को ब्लैकमेकर कहने वाले परिवाद में राहत मिली है़।

Desk
4 years ago

25 हजार करोड़ की लागत से ‘एक्सप्रेस-वे’ बनाएगी योगी सरकार!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version