फिल्म अभिनेता गोविंदा के मामा और सुप्रसिद्ध तबला वादक लक्ष्मण नारायण सिंह उर्फ लच्छू जी महराज का पार्थिव शरीर शुक्रवार को पंचतत्‍व में विलीन हो गया। पूरी दुनिया अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले सुप्रसिद्ध तबलावादक लच्‍छु महाराज का बुधवार को निधन हुआ था।

  • आज मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
  • उनके छोटे भाई जय नरायन सिंह ने उन्‍हें मुखाग्नि दी।
  • इससे पहले घुघरानी गली स्थित पैतृक आवास से शव यात्रा निकाली गई।
  • लच्‍छू महाराज के निधन पर देश के कई सम्‍मानित लोगो ने अपना शोक जाहिर किया।
  • महान तबला वादक के निधन से पूरे बनारस नगर में शोक का माहौल है।
  • बता दें, कि लच्छू जी महराज का बुधवार रात हार्टअटैक आने के कारण निधन हो गया था।
  • लच्छू महराज को पिछले काफी दिनों से सीने में दर्द की शिकायत थी।
  • बनारस के बीएचयू में उनका लम्बे समय से इलाज चल रहा था।

संगीत के बड़े साधक थे महाराजः

  • बताया जा रहा है कि फिल्म अभिनेता गोविंदा भी अपनी शोक संवेदनाए व्यक्त करने के लिए पहुंच सकते हैं।
  • इससे पहले उनकी शव यात्रा के साथ दलेर मेंहदी के भाई शमशेर मेहंदी भी मणिकर्णिका घाट पहुंचे।
  • शमशेर मेंहदी ने बताया कि उन्हें लच्छू महाराज से कई बात तबल के गुण सीखने के अवसर मिलें।
  • शमशेर मेहंदी ने बताया कि लच्छू महाराज कॉमर्शियल आर्टिस्ट नहीं, बल्कि संगीत के बड़े साधक थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें