Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बरेली में पति के इलाज के लिए मां ने बेच दिया बच्चा

बरेली में पति के इलाज के लिए मां ने बेच दिया बच्चा

बरेली में पति के इलाज के लिए मां ने बेच दिया बच्चा

नए साल में जहां पूरी दुनिया जश्न मना रही है वही बरेली में एक मां को अपने जिगर के टुकड़े को बेचना पड़ा. मामला नवाबगंज के हाफिजगंज थाना के खो गांव का है. यहां एक गरीब मां ने पति के इलाज के लिए अपने पंद्रह दिन के बच्चे को बेच दिया था.

बेबस मां ने 45 हजा़र में बेचना पड़ा जिगर का टुकड़ा

बरेली के मीरगंज में गरीबी और भुखमरी से एक महिला की मौत को आप नहीं भूले होंगे. यहीं पर एक महिला ने गरीबी से तंग आकर अपने जिगर के टुकड़े को बेच दिया. नवाबगंज के हाफिजगंज थाना के खो गांव का मामला है. यहां कि गरीब और मोहताज मां ने अपने पंद्रह दिन के बेटे को पैंतालीस हजार रुपये में बेच डाला.यह मां कितनी बेबस है यह बात उसके आंसू बखूबी करते हैं.

कर्जदारों से परेशान होकर 15 दिन के बच्चे को बेचना पड़ा

दरअसल संजू के पति एक दिहाड़ी मजदूर है.  वह बरेली के प्रेमनगर में एक मकान में मजदूरी कर रहा था. तभी एक दीवार उस पर गिर पड़ी. इस हादसे में उसकी जान तो बच गई. लेकिन कमर से नीचे का हिस्सा बेकार हो गया. घर में वही अकेला कमाने वाला था. शुरू में उसने कर्ज लेकर अपना इलाज कराया और उसे मकान तक गिरवी रखना पड़ा.  कर्जदारों ने जब तंग करना शुरू किया तो उसने पंद्रह दिन के बच्चे को पैंतालीस हजार रुपये में बेच दिया.

पेट की आग, पति की परिवरिश के आगे बेबस हुई मां

एक मां के लिए यह फैसला खासा मुश्किल रहा होगा जब उसे अपने मासूम बच्चे को खुद से अलग करना पड़ा होगा. लेकिन पेट की आग , दो और छोटे बच्चों की परवरिश, पति का इलाज और कर्ज देने वालों के तकाजों ने उसे मजबूर कर दिया. उसने अपना बच्चा बहेड़ी तहसील में किसी को बेचा है.शायद किसी शर्त की मजबूरी है कि वह खरीदार के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती. संजू के पास न तो राशन कार्ड है और न उसका कोई मददगार. उसकी यह बेबसी हाकिमों तक पहुंचे तो शायद उसकी जिंदगी कुछ आसान हो सके और उसका बेटा मां से मिल सके.

अगर मानव तस्करी की बात सामने आई तो एफआईआर दर्ज की जाएगी

वहीं इस मामले में पीतम पाल सिंह, सीओ नवाबगंज का कहना है कि बच्चा बेचे जाने के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है. मामला संवेदनशील है. हाफिजगंज थाना प्रभारी से मामले की जांच कराई जाएगी. अगर मानव तस्करी की बात सामने आती है तो एफआईआर दर्ज की जाएगी.

Related posts

मथुरा- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए ब्रज में तैयारी शुरू हो गई है ।Watch Video

Desk
3 years ago

सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान- इलेक्ट्रिक व्हीकल पर्यावरण की दृष्टि से अहम, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की योजना बनाई, फेम इंडिया के जरिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा, 60-70 लाख इलेक्ट्रिक वाहन उतारे जाने की संभावना, डीजल-पेट्रोल एक सीमा के बाद समाप्त होगा, इलेक्ट्रिक व्हीकल से पेट्रोल-डीजल के दाम कम होंगे, तकनीक की दृष्टि से अभी और सुधार की जरूरत-योगी, इंवेस्टर समिट में E-व्हीकल पर भी फोकस रहेगा, E-व्हीकल का प्रचलन अभी चुनौतीपूर्ण, लखनऊ में 40 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी, स्मॉग का खतरा रहता है प्रदूषण से, दिल्ली में बचाव के लिए ऑड इवेन शुरू किया, E-व्हीकल के इस्तेमाल से बचा जा सकता है, इंवेस्टर समिट में E-व्हीकल के लिए भी योजना, जितनी बिजली का उत्पादन उतनी खपत नहीं होती, E व्हीकल के दाम नियंत्रित करने की आवश्यकता, E-व्हीकल का भविष्य बहुत अच्छा है।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

राजनीतिक एजेंडे से भटक गई है बसपा: ब्रिजेश पाठक

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version