देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार 14 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के तहत राजधानी लखनऊ पहुंचे थे, इस दौरान अमौसी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति कोविंद को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया था, जिसके बाद लखनऊ स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिनन्दन किया गया था। इसी क्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(mother writes president) अपने दौरे के दूसरे दिन अपने गृह जनपद स्थित पैतृक गाँव जायेंगे।

एक महिला ने अपने कैंसर पीड़ित बच्चे के लिए राष्ट्रपति को लिखा पत्र(mother writes president):

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे के तहत राजधानी लखनऊ पहुंचे थे।
  • इसके साथ ही राष्ट्रपति कोविंद शुक्रवार को कानपुर स्थित अपने पैतृक गाँव भी जायेंगे।
  • इसी बीच कानपुर की ही एक बेबस महिला ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र लिखा है।
  • पत्र में बेबस महिला ने अपने बच्चे के कैंसर के इलाज के लिए राष्ट्रपति कोविंद से गुहार लगायी है।

ये भी पढ़ें: आज अपने पैतृक गाँव जायेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद!

इलाज करा पाने में हैं अक्षम(mother writes president):

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गृह जनपद कानपुर से एक महिला ने महामहिम को पत्र लिखा है।
  • महिला का 10 साल का बेटा कैंसर से जूझ रहा है।
  • इसी दौरान शुक्रवार को महिला ने मीडियाकर्मियों से बात की।
  • इस दौरान महिला ने बताया कि, कैंसर का इलाज करा पाने में अक्षम हैं क्योंकि इलाज बहुत महंगा है।
  • उन्होंने आगे बताया कि, इसीलिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है।

ये भी पढ़ें: माँ बेटी ने खून से लिखा, महामहिम हमें मौत चाहिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें