उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 4 मार्च से बनारस के दौरे पर हैं।

  • अपने बनारस के दौरे के तहत प्रधानमंत्री मोदी रविवार 5 मार्च को बनारस पहुँच चुके हैं।
  • रोड शो के बाद काशी विद्यापीठ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया।
  • हर-हर महादेव के उद्घोष के साध अपनी बात शुरू करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि रोड शो में बनारस के लोगों ने कल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
  • उन्होंने कहा कि बनारस की जनता से मिल रहा प्यार और आशीर्वाद ही उन्हें दिल्ली में काम करने की ताकत देता है।
  • उन्होंने यहां कहा कि लोगों को आंख में मोतियाबिंदु हो जाता है लेकिन यूपी के नेताओं को मतबिंदु हो गया है।
  • मोदी ने यहाँ सर्जिलक स्ट्राइक पर बयान देते हुए विपक्षियों पर निशाना साधा।
  • उन्होंने विरोधी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने राजनीति के कल्चर को बदला है।
  • उनके मुताबिक कुछ का साथ, कुछ का विकास ही एकमात्र मकसद होता है। जबकि लोकतंत्र में ‘सबका विकास और सबका साथ’ दोनों ही जरुरी हैं और बीजेपी इसी मूलमंत्र को लेकर चल रही है।
  • उन्होंने कहा कि उनका सपना समूचे उत्तर प्रदेश, फिर चाहे वह पूर्वांचल ही क्यों न हो, का विकास है। विकास के लिए देश के सभी भागों को साथ लेकर चलना होगा।
  • बता दें मोदी रात वाराणसी में ही रुकेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें