उत्तर प्रदेश के साथ सैमसंग इंडिया ने राज्य में 20 नए सैमसंग स्मार्ट हेल्थकेयर सेंटर्स के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है. यह स्वास्थ्य केंद्र समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने का काम करेंगे. उक्त जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से दी गई.

सैमसंग स्मार्ट हेल्थकेयर प्रोग्राम के तहत राज्य के चुनिंदा सरकारी अस्पतालों में एडवांस्ड और इनोवेटिव स्वास्थ्य उपकरण जैसे कंपनी द्वारा निर्मित अल्ट्रासाउंड और डिजिटल रेडियोलाॅजी (एक्स-रे) मशीन के साथ सैमसंग एलईडी टीवी, सैमसंग एयर कंडीशनर और रेफ्रीजरेटर उपलब्ध कराएगी.

यूपी में 20 नए सैमसंग स्मार्ट हेल्थकेयर सेंटर्स के लिए एमओयू हुए साइन

  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव प्रशांत त्रिवेदी इस दौरान मौजूद रहे.
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव वी हेकाली झिमोमी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग के डीजी डा. पद्माकर सिंह समेत प्रतिष्ठित व्यक्तियों की मौजूदगी में 21 नवम्बर को एमओयू पर औपचारिक साइन किए गए.
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ नाथ सिंह के प्रयासों के कारण ये संभव हुआ है.
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के माजूदा ढाँचे में सुधार हो और गरीबों तथा असहायों को किफायती दवाएं एवं गुणवत्तापूर्ण इलाज की सुविधा मिल सके. 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें