उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में आज कल पहली महिला पर्वतारोही बछेंद्री पाल अपनी 40 सदस्यीय टीम के साथ नमामि गंगे अभियान के तहत स्वच्छता का संदेश दे रही है. इसी कड़ी में नमामि गंगे के तत्वावधान में मंगलवार को पद्मश्री बछेंद्री पाल के नेतृत्व में हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज से अस्सी घाट तक गंगा स्वच्छता रैली निकली गयी। करीब 4 किलोमीटर की पैदल प्रभात फेरी के माध्यम से क़ाशी को गंगा के लिए ज़ागृत होने का संदेश दिया गया।

अस्सी घाट के कोने – कोने की हुई सफाई :

रैली में नमामि गंगे, गंगा विचार मंच, हरिश्चंद्र डिग्री महाविद्यालय के स्काउट के सदस्य, गंगा सेवक, गंगा मित्र आदि सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। गंगा स्वच्छता का स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए लोग गंगा स्वच्छता से संबंधित गगन भेदी उद्घोष कर रहे थे।

रैली अस्सी घाट पर समाप्त हुई। अस्सी घाट के गंगा तट की सफाई की गयी। इधर-उधर व मिट्टी में दबे ढेरों पॉलिथीन, गंदे कपड़ों व अन्य सामग्रियों को निकाल कर कूड़ेदान तक पहुँचाया गया।

जिससे गंगा तट साफ़ सुथरा दिखाई देने लगा। अस्सी घाट के कोने कोने की सफाई के बाद 40 सदस्यीय दल ने विद्यालयों की तरफ रूख किया।

विद्यालयों में दिलाई स्वच्छता की शपथ:

पद्मश्री से सम्मानित बछेंद्री पाल व प्रेम लता अग्रवाल के नेतृत्व में सनबीम, अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज, क्वीन्स कॉलेज में स्वच्छता संवाद स्थापित किया गया।

बच्चों ने बड़े उत्साह पूर्वक गंगा स्वच्छता के लिए जागरूक कर रही बातों को सुना। नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने सभी विद्यालयों में गंगा स्वच्छता के शपथ दिलाई।

सायंकाल काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित आयुर्विज्ञान संस्थान में डॉक्टरों के साथ स्वच्छता संवाद किया गया। यहाँ प्रो. विजय नाथ मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टरों ने स्वच्छ्ता से होने वाले फायदे बताये।

ये रहे शामिल:

आयोजन में प्रमुख रूप से प्रभागीय वनाधिकारी मनोज खरे, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के सदस्य, गंगा विचार मंच के राजेश शुक्ला, संयोजक नमामि गंगे काशी क्षेत्र/ सह संयोजक गंगा विचार मंच काशी प्रांत, सदस्यों सहित समाजसेवी व अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज की प्रबंधक रितु गर्ग व सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक गण व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें