Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बाहुबली अतीक अहमद और बिल्डर मोहित जायसवाल का कथित ऑडियो वायरल

MP Atiq Ahmed and Builder Mohit Jaiswal Audio Viral

MP Atiq Ahmed and Builder Mohit Jaiswal Audio Viral

उत्तर प्रदेश की देवरिया जेल में बंद बाहुबली नेता अतीक अहमद एक बार फिर चर्चा में आ गए है। अतीक अहमद का पिछले दिनों लखनऊ से अगवा किये गए बिल्डर मोहित जायसवाल को धमकी देते हुए रंगदारी मांगने का कथित ऑडियो वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है की वायरल ऑडियो में जो आवाज़ सुनाई जा रही है वह अतीक अहमद की है और दूसरी आवाज़ जिसे वह धमकी दे रहा है वह बिल्डर मोहित जायसवाल की आवाज़ है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अतीक अहमद का यह ऑडियो कब का है। लेकिन आश्चर्यजनक बात यह है कि अतीक अहमद देवरिया जेल में बंद हैं, ऐसे में इस ऑडियो ने प्रशासनिक महकमे में भी भूचाल ला दिया है। बाहुबली अतीक की गुंडई का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जेल में भी वीवीआईपी तौर पर रह रहा है। बता दें कि अतीक अहमद बसपा सरकार के दौरान ही जेल की सलाखों के पीछे चले गए थे। लेकिन योगी सरकार के आने के बाद उन्हें इलाहाबाद जेल से हटाकर देवरिया जेल में बंद कर दिया गया था। अतीक फूलपुर के उपचुनाव में सलाखों के पीछे से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी ताल ठोकी थी, हालांकि इस चुनाव में अतीक अहमद को सफलता नहीं मिली।

गौरतलब है कि देवरिया जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के इशारे पर उसके गुर्गों ने आलमबाग के रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल को 26 दिसंबर को उनकी गाड़ी समेत घर से अगवा कर लिया। देवरिया जेल में मोहित को ले जाकर बैरक में पीटा और कनपटी पर पिस्तौल सटाकर उनकी पांच कंपनियों का मालिकाना हक दो युवकों के नाम ट्रांसफर करवा लिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया और गाड़ी भी छीन ली। कारोबारी शुक्रवार रात कृष्णानगर कोतवाली पहुंचा व अतीक अहमद, उनके बेटे उमर समेत 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने दो आरोपितों को गोमतीनगर से गिरफ्तार किया है। उमर व अन्य आरोपित फरार हैं। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी कृष्णानगर यशकांत सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद अतीक, उसके बेटे व अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दो आरोपितों को पकड़ लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]गुर्गों के पास से कार हुई बरामद[/penci_blockquote]
इसके बाद अतीक के गुर्गे मोहित को जेल से बाहर ले आए और उनकी गाड़ी छीन ली व जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित ने आपबीती एसएसपी कलानिधि नैथानी को बताई तो उनके निर्देश पर शुक्रवार की रात को कृष्णानगर कोतवाली में अतीक अहमद, उनके बेटे उमर, गुर्गे जकी अहमद, फारूक, गुलाम सरवर व अन्य के खिलाफ अपहरण, लूट, जालसाजी व षड्यंत्र रचने का केस दर्ज किया है। कृष्णानगर पुलिस ने सुलतानपुर के खरहा निवासी गुलाम मुइनुद्दीन और प्रतापगढ़ के सराय निवासी इरफान को गिरफ्तार कर उनके पास से मोहित की फॉर्च्यूनर बरामद कर ली है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]अतीक अहमद के गुर्गे वसूलते रहे हैं रंगदारी[/penci_blockquote]
आलमबाग के विशेश्वरनगर निवासी रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल से अतीक अहमद के गुर्गे काफी दिनों से रंगदारी वसूल रहे थे। मोहित का आरोप है कि अतीक के गुर्गे फारूक व जकी अहमद ने उनके गोमतीनगर स्थित रियल एस्टेट के कार्यालय पर कब्जा कर लिया था। इन लोगों ने मोहित व उनकी बहन आरती के डिजिटल हस्ताक्षर (डीएससी) भी करवा लिए थे। ये लोग मोहित पर कंपनी के शेयर ट्रांसफर करने का दबाव बना रहे थे। मोहित का कहना है कि इनकार करने पर अतीक के गुर्गों ने उन्हें 26 दिसंबर को घर के पास से उनकी फॉर्च्यूनर (यूपी32जेआर-1804) समेत अगवा कर लिया। मोहित को देवरिया जेल ले जाया गया। देवरिया जेल में एंट्री की मुहर हाथ पर लगवाकर उन्हें अतीक की बैरक में ले जाया गया। मोहित के मुताबिक वहां अतीक अहमद, उनका बेटा उमर व 10-12 लोग मौजूद थे। मोहित को बैरक में ही डंडों से से पीटा गया। उनके कूल्हे पर गंभीर चोट आई है व दाहिने हाथ की दो उंगलियां टूट गईं। इसके बाद अतीक ने धमकाकर मोहित की कंपनी एमजे इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड, एमजे इंफ्रा ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड, एमजे इंफ्रा लैंड, एलएलपी और एमजे इंफ्रा एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को अपने गुर्गों फारूक व जकी अहमद के नाम ट्रांसफर करवा लिया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर डीएम चद्रंकला की प्रशासनिक सूझ-बूझ से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी प्रभावित, खुद करेंगे सम्मानित।

Org Desk
8 years ago

राज्यपाल के नाते मैं चौधरी चरण सिंह जी को श्रधांजलि देता हूँ : राज्यपाल राम नाईक 

UP ORG DESK
6 years ago

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुनः प्रधानमंत्री बनने की बात कही

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version