सांसद की गोद में होने के बावजूद भी विकास की आस ताक रहा कटरा गांव

  •  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2014 को लाल किले के प्राचीर से गांवों के विकास के लिए सांसद आदर्श ग्राम योजना का ऐलान किया था |
  • जिसके तहत हर सांसद एक गांव को गोद लेगा और  2019 में दो और गांवों को इसमें शामिल करेगा।
  • इस तरह प्रधानमंत्री का सपना 2024 तक 6433 गांवों को आदर्श बनाने का है।
  • पर ये योजना जमीनी तौर पर कितनी सफल हो पाई है
  • ये आपको बांदा के कटरा कालिंजर गांव को देखकर पता लग जाएगा।
  • इस गांव को भारतीय जनता पार्टी के सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने गोद लिया है
  • पर गांव सांसद की गोद में होने के बावजूद भी विकास की आस ताक रहा है।
कटरा कालिंजर का इतिहास में अपना एक स्थान रहा है
  • अकबर महान ने अपने चहीते बीरबल को कालिंज़र का किला ईनाम के तौर पर दिया था।
  • कालिंज़र किले और कालिंज़र महोत्सव को देखने के लिए हर साल चार लाख पर्यटक आते हैं।
  • पर इसके बावजूद भी गांव की सड़के टूटी-फूटी हैं और बिजली की व्यवस्था बेकार है।
  • गांव की सारी नालियां कचरे से भरी होने के कारण नाली का पानी रास्तों पर आ जाता है,

https://www.uttarpradesh.org/rate-your-leader/lok-sabha-mp/bhairon-prasad-mishra/

  • झुग्गी झोपडी में रहने वाले लोगों को आवास देने की बात भी सांसद भैरो प्रसाद ने की थी।
  • पर लोगों को आवास नहीं मिला।
  • गांव की खस्ता हालत पर सुमन विश्वकर्मा कहते हैं, “जब सांसद जी ने गांव को गोद लिया था तो हम सबको लगा कि गांव की हालत कुछ सुधरेगी पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।”
  •  सांसद भैरो प्रसाद के लिए गुस्सा अभी भी बरकरार है।
  • बांदा. मोदी सरकार के मंत्रियों ही नहीं बीजेपी सांसद के गोद लिए गांव का भी बुरा हाल है।
  • सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के गोद लिए गांव में सड़क हो या पानी, शिक्षा हो या चिकित्सा और मनरेगा हो या सामाजिक ताना-बाना सब ध्वस्त पड़ा है।
  • सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा ने डेढ़ साल पहले बांदा जिले का कटरा गांव गोद लिया था।
  • गांववालों का कहना है, गोद लेने के बाद डेढ़ साल में सांसद सिर्फ 2 बार यहां आए…
  •  बिजली व्यवस्था है खराब, सड़कें भी जर्जर
  •  गांव में बिजली सप्लाई की दशा बेहद खराब है।
  •  विद्युत पोल की जगह लकड़ी के बांसों में तार बांधे गए हैं।
  •  यहां सिर्फ एक एतिहासिक तालाब है, लेकिन वो भी सूख चुका है।
जॉब कार्ड 600 काम मिला सिर्फ 50 को
  •  गांव वालों की मानें तो, यहां 600 लोगों के जॉब कार्ड बने हैं, लेकिन काम सिर्फ 50 लोगों को ही मिला है।
  •  उसमें भी कई को मनरेगा की मजदूरी भी नहीं मिली है।
  •  मनरेगा में काम के नाम पर सिर्फ दो साईट वर्तमान में चल रही है।
  •  इनमें बमुश्किल 40 मजदूरों के लिए ही काम है।
 गांव वालों ने बताया…
  • गांव वालों का कहना है कि यहां सालों से कोई डॉक्‍टर झांकने तक नहीं आया।
  •  यहां एक एएनएम ही लोगों का जैसे-तैसे इलाज करती है।
  • यहां मरीजों को मामूली सी तकलीफ में भी नरैनी जाना पड़ता है।
  •  सबसे ज्‍यादा परेशानी यहां प्रसव के मामलों में होती है।
  • महिला रानी देवी बताती हैं, खराब सड़कों के चलते बारिश में यहां से मरीज तक ले जाना जानलेवा साबित होता है.
  •  बीजेपी नेता दिनेश मिश्रा का कहना है, मोदी जी के सपने को खुद हमारे सांसद ही चौपट कर रहे हैं।
600 जॉबकार्ड लेकिन काम मिला सिर्फ 50 लोगों को
  • गांव वालों की मानें तो, यहां 600 लोगों के जॉब कार्ड बने हैं, लेकिन काम सिर्फ 50 लोगों को ही मिला है।
  • उसमें भी कई को मनरेगा की मजदूरी भी नहीं मिली है।
  •  मनरेगा में काम के नाम पर सिर्फ दो साईट वर्तमान में चल रही है।
  •  इनमें बमुश्किल 40 मजदूरों के लिए ही काम है।
  •  ग्राम प्रधान बहोरीलाल कुशवाहा का कहना है कि उन्होंने खुद अभी तक सांंसद भैरो मिश्रा को नहीं देखा है।
गांव वालों का क्‍या है कहना…
  • बांदा-चित्रकूट सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने रामनगर ब्लाक के हन्ना बिनैका ग्राम पंचायत को गोद ले लिया।
  • उन्होंने बाकायदा पत्रकार वार्ता बुलाकर इसकी घोषणा कर बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेज दिया गया है
  • सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने बताया कि आदर्श ग्राम योजना के तहत मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर विकास खंड के हन्ना बिनैका ग्राम पंचायत का चयन किया गया है।
  • सांसद ने इस गांव को चुनने की वजह बताते हुए कहा कि इस गांव में हर जाति के लोग हैं पर समृद्ध नहीं हैं।
  • गांव में न तो ठीक से सड़क है, न पानी और न शिक्षा की ठीकठाक व्यवस्था।
  • आलम यह है कि कई घरों में ताले पड़े हैं और लोग कमाने के लिए यहां से पलायन कर गए हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

2

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें