Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सांसद की गोद में होने के बावजूद भी विकास की आस ताक रहा कटरा गांव

MP Bherav Prasad Mishra village Katra reality check

MP Bherav Prasad Mishra village Katra reality check

सांसद की गोद में होने के बावजूद भी विकास की आस ताक रहा कटरा गांव

कटरा कालिंजर का इतिहास में अपना एक स्थान रहा है

https://www.uttarpradesh.org/rate-your-leader/lok-sabha-mp/bhairon-prasad-mishra/

जॉब कार्ड 600 काम मिला सिर्फ 50 को
  •  गांव वालों की मानें तो, यहां 600 लोगों के जॉब कार्ड बने हैं, लेकिन काम सिर्फ 50 लोगों को ही मिला है।
  •  उसमें भी कई को मनरेगा की मजदूरी भी नहीं मिली है।
  •  मनरेगा में काम के नाम पर सिर्फ दो साईट वर्तमान में चल रही है।
  •  इनमें बमुश्किल 40 मजदूरों के लिए ही काम है।
 गांव वालों ने बताया…
  • गांव वालों का कहना है कि यहां सालों से कोई डॉक्‍टर झांकने तक नहीं आया।
  •  यहां एक एएनएम ही लोगों का जैसे-तैसे इलाज करती है।
  • यहां मरीजों को मामूली सी तकलीफ में भी नरैनी जाना पड़ता है।
  •  सबसे ज्‍यादा परेशानी यहां प्रसव के मामलों में होती है।
  • महिला रानी देवी बताती हैं, खराब सड़कों के चलते बारिश में यहां से मरीज तक ले जाना जानलेवा साबित होता है.
  •  बीजेपी नेता दिनेश मिश्रा का कहना है, मोदी जी के सपने को खुद हमारे सांसद ही चौपट कर रहे हैं।
600 जॉबकार्ड लेकिन काम मिला सिर्फ 50 लोगों को
  • गांव वालों की मानें तो, यहां 600 लोगों के जॉब कार्ड बने हैं, लेकिन काम सिर्फ 50 लोगों को ही मिला है।
  • उसमें भी कई को मनरेगा की मजदूरी भी नहीं मिली है।
  •  मनरेगा में काम के नाम पर सिर्फ दो साईट वर्तमान में चल रही है।
  •  इनमें बमुश्किल 40 मजदूरों के लिए ही काम है।
  •  ग्राम प्रधान बहोरीलाल कुशवाहा का कहना है कि उन्होंने खुद अभी तक सांंसद भैरो मिश्रा को नहीं देखा है।
गांव वालों का क्‍या है कहना…
  • बांदा-चित्रकूट सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने रामनगर ब्लाक के हन्ना बिनैका ग्राम पंचायत को गोद ले लिया।
  • उन्होंने बाकायदा पत्रकार वार्ता बुलाकर इसकी घोषणा कर बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेज दिया गया है
  • सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने बताया कि आदर्श ग्राम योजना के तहत मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर विकास खंड के हन्ना बिनैका ग्राम पंचायत का चयन किया गया है।
  • सांसद ने इस गांव को चुनने की वजह बताते हुए कहा कि इस गांव में हर जाति के लोग हैं पर समृद्ध नहीं हैं।
  • गांव में न तो ठीक से सड़क है, न पानी और न शिक्षा की ठीकठाक व्यवस्था।
  • आलम यह है कि कई घरों में ताले पड़े हैं और लोग कमाने के लिए यहां से पलायन कर गए हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

2

 

Related posts

दवा व्यवसाई मुकेश मिश्रा हत्याकांड मामला, आज भी नही हो पाई नार्को टेस्ट की प्रक्रिया पूरी ,एफएसएल के अफसरों की लापरवाही आई सामने, अकेले मृतक के भांजे शुधांशू का हुआ नार्को टेस्ट, साइकेट्रिस्ट, डॉक्टरों के पैनल , पुलिस, अधिवक्ताओं की मौजूदगी में हुआ शुधांशू का नार्को, इंजेक्शन की कमी आई आड़े, एफएसएल के बुलावे पर कल होगा परिवार के 4 लोगो का नार्को, हत्या की गुत्थी परिवार के बीच उलझी, जानकीपुरम के साठ फीटा रोड पर 27 अगस्त को गोली मारकर हुई थी दवा व्यवसाई मुकेश की हत्या।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सड़क पर सरेआम हुई दरोगा की पिटाई

Vishesh Tiwari
7 years ago

आगरा में खूनीं हुईं सड़कें, 12 घंटे में 10 को मौत की नींद सुलाया!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version