Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

श्रावस्ती: सांसद ददन मिश्र ने केंद्र की योजनाओं का किया जमकर बखान

सांसद ददन मिश्र ने अपने आवास पर की प्रेस वार्ता प्रेस वार्ता में सांसद ने अपने द्वारा किए गए कार्यो व सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि श्रावस्ती को बौद्ध सर्किट में जोड़ा गया है। वहीँ श्रावस्ती के ऐतिहासिक महत्व वाले स्थान सीताद्वार को रामायण सर्किट में जोड़ा गया है। सांसद ने बताया कि बहुत जल्द ही सीताद्वार में कार्ययोजना तैयार कर काम शुरू कर दिया जायेगा।

केंद्र की योजनाओं पर बोले सांसद:

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के जरिये शून्य बैलेंस पर खाता खोलवाया। खाता खुला तो दलालों से मुक्ति मिल गयी।

वही सांसद ने कहा कि मात्र 12 रूपये सालाना पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना पर परिवार को दो लाख रूपये की सहायता केन्द्र की सरकार की देन है।

उज्जवला योजना ने मां और बहनों को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाकर उनमें आत्म सम्मान का भाव भरा।

मुद्रा योजना की कि तारीफ़:

वहीं सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के जरिये बगैर गारण्टी 10 लाख रूपये के ऋण दिया जा रहा है.

जिससे बेरोजगार कोई भी व्यवसाय कर सकें।

निःशुल्क विद्युत व रसोई गैस कनेक्शन देने का काम भी भाजपा सरकार ने किया है।

कइज्जत घर का दर्जा दिया:

वहीं शौंचालय योजना के तहत घर-घर शौंचालय बनवाने का अभियान शुरू हुआ मां बहनों को खुले में शौंच करने की मजबूरी खत्म हुई और शौंचालय ने इज्जत घर का दर्जा हांसिल कर लिया है।

इसी प्रकार अपने द्वारा कराए गए सोलर लाइट, हैंडपंप, सड़क,नये पावर स्टेशन निर्माण, केंद्रीय विद्यालय जैसे कई का भी बखान किया।

प्रेस्स्वार्ता के दौरान कई लोग रहे मौजूद:

इस मौके पर बुद्धिसागर यादव, संजय कैराती, अनुराग, अजय आर्य, सुनील तिवारी,आशीष, पंकज मिश्रा,अजीत सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:-पंकज वर्मा

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

शहीद की मां, भाई और पत्नी का विलाप को देखकर बाहर आ रहा था लोगों का कलेजा

UPORG DESK 1
6 years ago

नाग-नागिन का जोड़ा चौकी परिसर में घुसा

Bharat Sharma
6 years ago

कानपुर: हॉस्टल के पंखे से लटकता मिला छात्रा का शव, जांच में जुटी पुलिस

Srishti Gautam
6 years ago
Exit mobile version