आगामी विधान सभा चुनाव 2017 को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कसे हुए हैं। वहीं वोटरों को अपने पाले में करने के लिए बड़ी-बड़ी रैलियों और जनसभाओं का भी आगाज हो चुका है।

  • विधान सभा चुनाव में यूपी फतह करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर से चुनावी शंखनाद किया है।
  • अब उसी तर्ज पर बसपा सुप्रीमो मायावती भी अपनी रैलियां कर रहीं हैं।
  • भाजपा भी किसी से कम नहीं है वह मोदी और अमित शाह के भरोसे चुनाव जीतने की पूरी कोशिश में है।
  • यूपी में अखिलेश-राहुल रोड-शो और रैलियां, जनसभाएं करके विपक्षियों पर प्रहार कर वोटों को अपने पाले में करने की अपील कर रहे हैं।
  • ऐसे में मुख्यमंत्री की पत्नी एवं सांसद डिम्पल यादव भी सपा के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रही हैं।

डिम्पल ने जनता से किये कई वादे

  • सांसद डिम्पल यादव गुरुवार को कानपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची।
  • उन्होंने कानपुर देहात के रसूलाबाद विधान सभा के कस्बा झिझक में अरुणा कोरी के लिए वोट मांगे।
  • जनसभा को संबोधित करते हुए डिम्पल यादव ने क्षेत्र की जनता से कई वाडे किये।
  • इनमें डिम्पल ने कहा कि मेरे सम्मान के साथ अपने अखिलेश भैया को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सपा को वोट दें।
  • उन्होंने कहा कि हम विकास की बात करते हैं बिना भेदभाव के काम करते हैं।
  • उन्होंने दावा किया कि अगर मेरी सरकार बनी तो सभी को मोबाईल भी देंगे ताकि आप सब लोग सीधे सरकार से जुड़ सकें।
  • उन्होंने कहा कि अभी बिजली तो मिल रही है पर अबकी बार सरकर आई तो 24 घंटे बिजली देंगे।

बीजेपी पर किया करारा प्रहार

  • उन्होंने नोटबंदी पर कहा कि बैंक खातों में कोई कालाधन नहीं जमा हुआ अगर जमा हुआ तो केवल गरीब लोगों का धन जमा हुआ है।
  • बीजेपी ने केवल लोगों को परेशान और नुकसान करने के अलावा कुछ नहीं किया।
  • उन्होंने महिलाओं के लिए प्रेशर कूकर भी देने का ऐलान किया है।
  • साथ ही विद्यालय को लेकर उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों के लिये प्राइमरी स्कूल में अच्छी शिक्षा और अच्छे अध्यापकों को लाने का काम करेंगें।
  • स्कूलों में वीडियो रिकार्डिग का काम करेंगे ताकि अध्यापक बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकें।
  • साथ ही स्कूली बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए एक किलो दूध और घी देने का काम करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें