मथुरा। उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले मथुरा जंक्शन स्टेशन पर शुक्रवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर स्वचालित सीढ़ियां वथर्ड एंट्री पर लिफ्ट का सांसद हेमा मालिनी द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया गया इस अवसर पर आगरा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष सिंह व स्टेशन डायरेक्टर रवि प्रकाश के निर्देशन में अन्य रेलवे स्टाफ के द्वारा लिफ्ट व स्वचालित सीढ़ियों को फूल मालाओं व गुब्बारों के साथ सजाया गया।

निर्धारित समय पर सांसद हेमा मालिनी के द्वारा स्वचालित सीढ़ियां लिफ्ट का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के उपरांत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष सिंह व स्टेशन डायरेक्टर रवि प्रकाश ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य पूजा-अर्चना के साथ रिबन काटकर लिफ्ट का संचरण प्रारंभ किया।

स्टेशन डायरेक्टर द्वारा बताया गया कि लिफ्ट की अनुमानित राशि 40 लाख रुपए व स्वचालित सीढ़ियों की राशि 10 लाख रुपए है। अभी हमारे द्वारा और भी कई कार्य किये जा रहे हैं जिससे जल्द ही मथुरा जंक्शन की काया पलट होगी। वर्चुअल लोकार्पण के दौरान सांसद हेमा मालिनी ने सभी रेलवे कर्मियों का आभार जताते हुए इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।

इनपुट- जय

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें