सांसद विधायक ने लोकतंत्र का उड़ाया मजाक और यह घटना लोकतंत्र के लिए है काला दिन: आप

आम आदमी पार्टी ने संत कबीर नगर जिले की जिला योजना बैठक में सांसद और विधायक के बीच मारपीट की घटना को शर्मनाक करार दिया और कहा कि सबसे अनुशासित पार्टी होने का दावा व चाल चरित्र चेहरे की बात करने वाली बीजेपी के सांसद विधायक ने लोकतंत्र का मजाक उड़ाया।
और यह घटना लोकतंत्र के लिए काला दिन के रूप में जाना जायेगा।
ऐसे ही होते है जुमलेबाजी करने वाली सरकार के जनप्रतिनिधि: सभाजीत सिंह
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि विकास के दावे को लेकर जुमलेबाजी करने वाली सरकार के जनप्रतिनिधियों ने शिलापट पर नाम लिखने को लेकर डीएम एसपी के साथ साथ महिला महिला अधिकारी भी जिस बैठक में उपस्थित हो।
  • उसमें इस प्रकार की घटना एक जनप्रतिनिधि का दूसरे जनप्रतिनिधि को जूते से मारना और खुलेआम गाली गलौज करना  बेहद दुखद है ।
आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद हो वहां जूता चले समझो वहां खत्म हो चुकी है नैतिकता
सभाजीत सिंह ने कहा कि 5 साल में सांसदों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में विकास को लेकर किए गए दावे को पूरा करने में नाकाम है।
  • अब चुनावी वर्ष में जनता के बीच जाना है। इसका दबाव है।
  • इसीलिए शिला पट  में नाम लिखाने को लेकर एक ही पार्टी के सांसद विधायकों के बीच मारपीट और गाली गलौज हो रही है ।
  • सभाजीत सिंह ने कहा कि जिस मीटिंग में प्रदेश सरकार के मंत्री व प्रभारी मंत्री मौजूद हो।
  • जिसमें डीएम एसपी सहित जिले के सभी आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद हो।
  • वहां जूता चले इससे लगता है कि नैतिकता खत्म हो गई है।
जनप्रतिनिधियों के समर्थकों ने तोड़फोड़ करके सरकारी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान
आप प्रवक्ता सभाजीत सिह ने कहा कि जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में जिस तरीके से दोनों जनप्रतिनिधियों के समर्थकों ने तोड़फोड़ करके सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
  • जिनके ऊपर जिले की विकास की जिम्मेदारी है।
  • उन्हीं के समर्थक आज सरकारी संपत्ति को नुकसान कर रहे हैं।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें