उत्तर प्रदेश विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद सुरक्षा को काफी सख्त कर दिया गया था. जिसका असर आज विधानसभा में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव 2017 के दौरान देखने को मिल रहा है. बता दें की राष्ट्रपति चुनाव 2017 में वोटिंग करने पहुँच रहे सांसदों और विधायकों का पास चेक करने के बाद ही उन्हें विधानसभा में प्रवेश करने दिया जा रह है. साथ ही विधायकों के साथ बिना पास के पहुँचने वाले किसी भी व्यक्ति को गेट पर ही उतार दिया जा रहा है.

https://youtu.be/FhkFv7-34sY

विधायकों की एंट्री के लिए खुला सिर्फ़ गेट नंबर 7-

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा में 12 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष की सीट पर मिले 150 ग्राम पीईटीएन (PETN) विस्फोटक के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर घिर सरकार की खूब किरकिरी हो रही है.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा हाईकमान ने दिए ये खास निर्देश!

  • हालाँकि इस मामले के बाद अब विधानसभा की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है.
  • विधानसभा की सुरक्षा में सख्ती का असर आज राष्ट्रपति चुनाव के दिन भी दिखाई दिया.

ये भी पढ़ें: सुबह 10 बजे से शुरू होगी ‘राष्ट्रपति चुनाव’ की वोटिंग!

  • बता दें की सभी विधायकों को सिर्फ गेट नंबर 7 से ही प्रवेश की अनुमति दी गई .
  • प्रवेश के दौरान उनके पास भी देखे गए.

ये भी पढ़ें :पति से मिलने जेल के अन्दर कारतूस लेकर पहुंची दबंग पत्नी!

  • बता दें कि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी अपना पास दिखा कर ही विधानसभा में एंट्री की.
  • बिना पास वालों या विधायाकों के साथ आने वाले व्यक्तियों को गेट के बाहर ही रोक दिया गया.

ये भी पढ़ें: GPS से जुड़ेंगी अब सफाई कार्यों में लगी गाड़ियाँ!

  • इस दौरान सीएम योगी और डिप्टी सीएम के लिए गेट नंबर 8 खोला गया.
  • बता दें कि इस गेट से सिर्फ सीएम और डिप्टी सीएम को ही प्रवेश दिया गया.

ये भी पढ़ें: विधानसभा गेट से बैरंग लौटाए गए कमिश्नर!

गाडी पास न होने के चलते पैदल पहुंचे विधायक-

  • विधानसभा में सुरक्षा में सख्ती का आज ख़ासा असर दिखाई दिया.
  • गौरतलब हो कि कल कमिश्नर लखनऊ की गाडी को कार पास न होनेके चलते विधानसभा में एंट्री नही दी गई थी.

ये भी पढ़ें : वीडियो: एटीएस ने की मॉकड्रिल, विधानसभा में बुलेट प्रूफ बॉक्स!

  • इसी क्रम में आज भी कई विधायकों की गाड़ियों की कार पास ने होने के बाद गेट से परवेश नही दिया गया.
  • बता दें कि सहारनपुर को देवबन्द सीट से बीजेपी विधायक ब्रजेश सिंह आज राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग करने ले किये आज विधानसभा पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: मेरठ: SSP ऑफिस पर एक युवक ने की आत्मदाह की कोशिश!

  • लेकिन कार पास न होंने के चलते उनकी कार को बहार ही रोक दिया गया.
  • जिसके बाद विधायक ब्रजेश सिंह पैदल ही विधानसभा पहुंचे.

ये भी पढ़ें: CBCID ने शुरू की डिंपल के निर्विरोध निर्वाचन की जांच!

  • इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि जो सुरक्षा के इंतजाम किए गए वो जरुरी हैं.
  • इसके साथ ही जनपद श्रावस्ती की भिनगा सीट से बसपा विधायक मोहम्मद असलम भी पैदल विधानसभा पहुँचे.

वीडियो: ये हैं कलयुग के ‘श्रवण कुमार’, माता-पिता को करा रहे यात्रा!

  • विधायक मोहम्मद असलम ने बताया कि आजकल की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ही वो पैदल पहुंचे हैं.

मेरठ में फिर डबल मर्डर, दंपत्ति के कमरे में मिले शव!

उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी शुरू हुई वोटिंग(president election 2017 voting):

  • देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव का कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया था.
  • जिसके बाद सोमवार को देश में राष्ट्रपति चुनाव के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
  • इसी क्रम में उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी वोटिंग शुरू हो चुकी है.

वीडियो: डबल मर्डर केस में गुडंबा पुलिस की थ्योरी पर उठे सवाल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें