आज भाजपा की बहराइच जनपद से सांसद सावित्री बाई फुले ने नमो बुद्धाय जन सेवा समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया ,जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बहुजन समाज के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के बारे मे बताते हुए सरकार को चेताया. उनके साथ नमो बुद्धाय जन सेवा समिति के अध्यक्ष अक्षयवर नाथ कनौजिया और समिति की महिला विंग की प्रदेश संयोजक शालिनी बौद्ध भी शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग की कि एसटी-एससी के लिए जो निर्णय सरकार ने लिया है, उसे लोकसभा में पारित कराए.

 सांसद का बयान: 

-आज नमो बुद्धाय जन सेवा समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया है.

-लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणनगर करना चाहते हैं.

-बहुजन समाज के इतिहास को मिटाने की लगातार साजिश रची जा रही है.

-दुनिया में लखनऊ लाखन पासी नाम से जाना जाता है.

-सरकार से मांग है लखनऊ जिस नाम से था उसी नाम से रहे.

-जबतक मैं जिंदा रहूंगी तब तक भारत को गौतम बुद्ध का भारत बनाने का मेरा ये संघर्ष चलता रहेगा.

-लखनऊ में महात्मा ज्योतिराव फूले के नाम से विद्यालय था, उस नाम को बदला जा रहा है.

-जिन विद्यालयों का निजीकरण हो रहा है, वहां बहुजन समाज के बच्चो का एडमिशन नहीं लिया जा रहा है.

-जिलों के नाम से भी छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए.

-कहीं अनुसूचित जाति के लोगों की मूंछ उखाड़ी जा रही है, कहीं जूते में पेशाब पिलाई जा रही है.

-बाबा साहब की प्रतिमाएं लगातार तोड़ी जा रही है.

-प्रतिमा तोड़ने वाले लोगों को कौन बचा रहा है.

-सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन भी नहीं कराया जा रहा है.

-सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सरकारी कर्मचारियो के बच्चो को सरकारी स्कूल में पढ़ाया जाए.

-सरकार को आगाह करना चाहती हूं कि जब मैं आंदोलन करूंगी तभी सरकार चेतेगी.

-पिछड़ी अनुसुचित जातियों का पूरा आरक्षण लागू नहीं किया जा रहा है.

-इलेक्शन के मौके पर सभी दल बहुजन की बात करते हैं.

-बहुजन समाज का शोषण होता है, बलात्कार हो रहा है.

-लेकिन उनकी एप्लीकेशन नहीं लिखी जाती.

बसपा सुप्रीमो ने जताई वक्त से पहले लोकसभा चुनाव की आशंका

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें