Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सांसदों के लिए प्रेरणा बन चुके वरुण गाँधी करते हैं अपनी सैलरी से गरीबों की मदद

MP varun gandhi helping poor and needy by his own salary

MP varun gandhi helping poor and needy by his own salary

बीजेपी नेता एवं सांसद वरुण गांधी उन सभी संसदों के लिए आज प्रेरणा बन चुके हैं जो सांसद बन मलाई खा रहे हैं। देश की राजनीति का  फिलवक्त का यदि इतिहास लिखा जाए तो वरुण गांधी इकलौते ऐसे सांसद होंगे जिन्होंने अपनी सैलरी का पिछले 9 सालों में खुद के लिए प्रयोग नही किया है। और देश के करोड़पति सांसदों से भी वो यही चाहते हैं कि सांसद अपने वेतन गरीबों में ख़र्च करें।

तीन महीने की सैलरी देकर किया मदद:

वरुण गांधी ने हाल में कई बार मंच से ये बात कही है कि राजनीति पैसा कमाने का जरिया नहीं है बल्कि राजनीति सेवा करने का साधन और रास्ता है। उनका मानना है कि यहां से बड़ी सेवा की जा सकती है। ये बातें उन्होंंने सिर्फ कही ही नही बल्कि इस पर अमल भी किया।

रामजी गुप्ता नामक के एक व्यक्ति ने वरुण गांधी से मदद पाकर इस बात को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए शेयर किया है। रामजी गुप्ता ने लिखा कि वरुण ने अपने तीन महीने की सैलरी से 2.50 लाख रुपये की उसकी मदद की है। रामजी ने खुद फेसबुक पर यह बात बताई है। उसने लिखा कि, “मेरे पापा कैंसर से लड़ रहे हैं और ऐसे में वरुण भैया (सांसद वरुण गांधी) ने लाखों रूपये की मदद की है। मैं वरुण गांधी को दिल से धन्यवाद देता हूं।”

 

28 गरीबों को सैलरी से दे चुके हैं घर:

आपको बता दें कि सांसद वरुण गांधी के लिए ये कोई नई बात नहीं है। गरीबों की मदद के लिए बढ़ने वाले अपने क़दम के पीछे वो अपनी मां को श्रेय देते हैं। वो समय-समय पर अपने संसदीय क्षेत्र आते जाते रहते हैं।

पिछले दिनों उन्होंने 28 गरीबों के लिए अपनी सैलरी से घर भी बनवाया था| इनमे से हर मकान की क़ीमत 1 लाख रूपए थी। इसके अलावा बहुतेरे ऐसे परिवार हैं जिनकी वो अब तक मदद कर चुके हैं।

गरीबों की मदद के लिए उन्होंंने बकायदा शहर में डीएम आफिस के पास एक आफिस बना रखा है। यहां उनके प्रतिनिधि दयाराम अटल प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बैठते हैं। उनके पास इस प्रकार की एप्लीकेशन जमा होती है, रजिस्टर मेंटेन होता है। और हर एक को बगैर किसी भेदभाव के मदद दी जाती है। 

देवरिया कांड से सबक ले पुलिस ने शुरू की राजधानी समेत हर जिले में छापेमारी

Related posts

प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए प्रेमी ने ही की हत्या

Bharat Sharma
6 years ago

भदोही: भगवान परशुराम के वंशजों की हत्या, और उनके शोषण पर रोक लगाए भाजपा सरकार- प्रदेश अध्यक्ष मनोज पांडे

Desk Reporter
4 years ago

अखिलेश के समर्थन में आया मुलायम का ये करीबी

Shashank
7 years ago
Exit mobile version