उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव के तहत राजनीतिक दलों के बीच मुकाबला हुआ था, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न हुआ था, जिसके तहत शुक्रवार 1 दिसंबर को उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के मतदान के परिणाम घोषित हुए थे. ज्ञात हो कि, निकाय चुनाव 2017 में 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायतों में मतदान किया गया था.  इसी क्रम में वाराणसी नगर निगम के मेयर पद का परिणाम घोषित कर दिया गया था जहाँ बीजेपी को सीट हासिल हुई थी.

मृदुला जायसवाल ने आज मेयर पद की शपथ ली:

  • इसके साथ चुने हुए पार्षदों ने भी शपथ ग्रहण किया. 
  • मृदुला जायसवाल ने संस्कृत में शपथ ग्रहण किया. 
  • वाराणसी में जीतीं भाजपा प्रत्याशी:
  • उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव का संग्राम राजनीतिक दलों के बीच हुआ था, जिसके तहत 1 दिसंबर को उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के तहत मतगणना की गयी थी.
  • मतगणना के बाद वाराणसी नगर निगम का परिणाम घोषित हो गया था और मृदुला जायसवाल विजयी रही थीं.
  • भाजपा प्रत्याशी मृदुला जायसवाल ने मेयर पद का चुनाव जीत लिया था.
  • 16 में से 14 सीटों पर भाजपा का कब्ज़ा: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2017 में कुल 16 नगर निगमों पर चुनाव हुआ था.
  • जिसके तहत कुल 14 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने बाजी मार ली है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें