किंग जॉर्ज चिकित्सा विशविद्यालय (केजीएमयू) प्रदेश का पहला ऐसा चिकित्सा संस्थान होगा, नर्सिंग में msc की डिग्री करेगा। इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा शैक्षणिक सत्र -2017-2018 के लिए केजीएमयू इंस्टीट्यूट ऑफ msc नर्सिंग को मान्यता मिल रही है। यहाँ पोस्ट ग्रेजुएट की 50 सीटों पर प्रवेश जायेगा और पांच विषयों में पाठ्यक्रम शुरू होगा।

ये भी पढ़ें : केजीएमयू ने स्वाइन फ्लू मरीज के इलाज में बरती लापरवाही !

दी गयी सीटों की मान्यता

  • केजीएमयू इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में अब 50 एमएससी की सीटें हो गई हैं।
  • भारतीय उपचारिका परिषद की ओर से इस बाबत मान्यता मिल गई है।
  • इसमें शल्य चिकित्सा की 15 सीटें होगी।
  • वही सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग की 10 सीटें रखी गयी हैं।
  • बाल चिकित्सा नर्सिंग के लिए 10 और मनो चिकित्सा नर्सिंग की में मात्र 5 सीट्स होंगी।
  • स्त्री एवं प्रसूति नर्सिंग के लिए 10 सीटें शामिल हैं।
  •  यह जानकारी केजीएमयू इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की अधिष्ठाता प्रो. पुनीता मानिक एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्या प्रो. रश्मि पी जॉन ने दी।
  • इन्होंने कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट को बताया कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने आगामी सत्र के लिए सीटों की मान्यता प्रदान कर दी है।
  • नर्सिंग कोर्सेज शुरू होने से प्रशिछित नर्सें तैयार होगी।
  • आपको बता दें की केजीएमयू को बीएससी नर्सिंग की मान्यता पहले से ही मिली हुई है।
  • इसके अतिरिक्त 100 सीटों पर बीएससी नर्सिंग का प्रशिक्षण चल रहा है।
  • भारतीय उपचारिका परिषद की ओर से ये मान्यता प्राप्त है।

ये भी पढ़ें : डायरिया से बचाएगा ये आयुर्वेदिक सीरप !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें