Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बेटे अखिलेश के साथ मंच पर पहुंचे मुलायम सिंह यादव, शिवपाल को दिया झटका

mualyam singh

mualyam singh

आगामी लोकसभा चुनाव का समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज नई दिल्ली में लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ साइकिल यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही शंखनाद कर दिया है। इसके अलावा अखिलेश यादव ने जंतर-मंतर पर साइकिल रैली का समापन भी किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे लेकिन सभी को हैरानी तब हुई जब मंच पर अखिलेश यादव के साथ मुलायम सिंह यादव भी नजर आये। पिता-पुत्र के ऐसे  सार्वजनिक मंच पर साथ आने से शिवपाल सिंह यादव की मुसीबत बढ़ सकती हैं।

भाई नहीं बेटे के साथ है मुलायम :

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव के साथ पहुंचकर मुलायम सिंह यादव ने साबित कर दिया कि वह भाई के साथ नहीं बल्कि बेटे के साथ हैं।

इस दौरान मंच पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे थे। बता दें कि लंबे समय से समाजवादी परिवार में कुछ मनमुटाव की खबरें आ रही है।

नई दिल्ली में समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के साथ ही उनके पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा राम गोपाल यादव भी मौजूद रहे जिसे देखकर शिवपाल यादव के दावों को बड़ा झटका लग सकता है।

सपा प्रत्याशियों को जीताने की अपील :

समाजवादी पार्टी के मंच से मुलायम सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरी इच्छा है कि समाजवादी पार्टी कभी बूढ़ी न होने पाए, ये सदैव आगे बढ़ती रहे।

इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने लड़कियों और महिलाओं को पार्टी की मुख्य धारा में शामिल करने पर विशेष जोर दिया। इसके साथ उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

मुलायम के इस तरह अखिलेश यादव के साथ आने से सभी लोग हैरान हैं।

Related posts

हरदोई।हरदोई में मिला ब्लैक फंगस का संदिग्ध रोगी

Desk
3 years ago

जहर खुरानी गिरोह ने इनोवा कार चालक को नशीली चाय पिलाकर लूटा, कार लेकर हुये फरार, बेहोशी की हालत में सुरसा थाना इलाके के पचकोहरा में मिला चालक, यूपी 100 की पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती, लुटेरों में एक महिला भी थी शामिल, शाहाबाद इलाके की घटना, पीलीभीत से शाहजहांपुर तक के लिए बुक कराकर लाये थे इनोवा।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

पोस्टमार्टम से खुला अधिवक्ता सुजान सिंह के हत्या का राज

Vishesh Tiwari
7 years ago
Exit mobile version