राजधानी में मुसलमानों के त्यौहार मुहर्रम (muharram 2017) से पूर्व बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने पुराने लखनऊ में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों की निगरानी में ठाकुरगंज, सआदतगंज, चौक, बाजारखाला के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से तस्वीरें ली गईं।

muharram 2017 security check drone camera

रिश्वत के बदले आतंकी को छोड़ने के मामले को STF ने नाकारा, सफाई में कही ये बात

  • पुलिस के ड्रोन कैमरे में कई घरों की छतों पर ईंट-पत्थर दिखे।
  • एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
  • जिन लोगों के घरों पर ईंट-पत्थर दिखे हैं पुलिस उन्हें नोटिस जारी करेगी।
  • घरों की छतों पर ऐसी तस्वीरें ड्रोन में कैद हुई हैं, उन्हें ये सामान छत से हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

muharram 2017 security check drone camera

मंत्री के क्षेत्र में किराये के शिक्षकों के नाम पर घोटाला!

कई इलाकों में ली गईं ड्रोन से तस्वीरें

  • एएसपी पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने ऐशबाग स्थित रामलीला ग्राउंड से ड्रोन कैमरे के जरिए क्षेत्र की तस्वीरें (muharram 2017) ली।
  • सआदतगंज में सीओ बाजार खाला अनिल कुमार यादव, एसओ सआदतगंज नीरज ओझा की निगरानी में ड्रोन कैमरे के माध्यम से मकानों के छतों की चेकिंग की गई।
  • वहीं चौक इलाके में सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी, कोतवाली प्रभारी चौक उमेश चंद्र श्रीवास्तव ने ऐरा हॉस्पिटल, पाटानाला के ऊपर से ड्रोन के जरिये तस्वीरें लीं।
  • एएसपी ने बताया कि पुरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
  • ड्रोन कैमरे के जरिए इलाके में स्थित मकानों के ऊपर से तस्वीरें ली गईं।
  • इन तस्वीरों में कई घरों की छतों पर ईंट, पत्थर रखे दिखाई दे रहे हैं।
  • इन लोगों को चिन्हित करके नोटिस जारी किया जाएगा।
  • साथ ही पूरे क्षेत्र में पुलिस दिन और रात्रि में पैदल गस्त के जरिए क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था परख रही है।

muharram 2017 security check drone camera

वीडियो: IPS अधिकारी की रिश्वतखोरी पर DGP ने दिया ये बयान

एडीजी कानून व्यवस्था भी कर चुके हैं मीटिंग

  • अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था उ.प्र. आनन्द कुमार की अध्यक्षता में मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ.प्र. कार्यालय में प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
  • बैठक में समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक, समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक सम्मिलित हुए।
  • इस बैठक में आगामी त्यौहारों (muharram 2017) को लेकर विचार विमर्श किया गया।
  • वहीं एडीजी कानून एवं व्यवस्था ने पुलिस अधिकारियों के पेंच कसे तो उन्हें पसीना आ गया था।

जहरीली शराब से मौत पर फांसी की सजा देने वाला देश पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

muharram 2017 security check drone camera

बैठक में इन बिन्दुओं पर हुई थी चर्चा

  • आगामी त्यौहारों दशहरा, मुहर्रम व दिवाली की तैयारियों के संबंध में विचार विमर्श।
  • आगामी नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में विगत चुनाव के दौरान संवेदनशील घटनाएं/विवाद जो अब भी चल रहे हैं, की अद्यतन स्थिति।
  • सायंकालीन Foot Patroling को सुदृढ़ किये जाने संबंधी उपाय।
  • Road Discipline अभियान में कृत कार्यवाही।
  • पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही।
  • प्रदेश में अपराध तथा अपराधियों पर्र Zero Tolerance के सिद्धांत पर कार्यवाही करने एवं सभी प्रकरण के माफियाओं के विरूद्ध कठोर (muharram 2017) कार्यवाही किया जाना।

कानपुर झांसी हाइवे पर रोडवेज बस में लगी भीषण आग

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें